Friday, March 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ऐसा काम तो कोई Indian Mom ही कर सकती है, तेज-तर्रार दिमाग वाली मम्मी ने बेटे को दिया गजब का चकमा

ऐसा काम तो कोई Indian Mom ही कर सकती है, तेज-तर्रार दिमाग वाली मम्मी ने बेटे को दिया गजब का चकमा

शरारती बच्चों को कैसे हैंडल करना है यह बात उनकी मम्मी से बेहतर और कोई नहीं जान सकता। इस बात को सही साबित करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 02, 2025 13:51 IST, Updated : Mar 02, 2025 13:51 IST
बच्चे को धोखे से दवा पिलाती उसकी मां
Image Source : SOCIAL MEDIA बच्चे को धोखे से दवा पिलाती उसकी मां

भारत में मां अपने बच्चों से अपने तरीकों से ही डील करती हैं। उन्हें पता होता है कि उन्हें अपने बच्चों को किस तरह से ट्रैक पर लाना है। छोटे बच्चे अक्सर शैतानी करते हैं। ऐसे में बाहर की औरतें उनकी शरारतों को झेल नहीं पातीं। लेकिन इंडियन मॉम्स को अच्छे से पता होता है कि उन्हें अपने शरारती बच्चे को कैसे हैंडल करना है। जैसे अगर आपको अपना बचपन याद हो तो आपको यह जरूर याद होगा कि कैसे मम्मी हमें सबक सिखाने के लिए हमें ही चकमा दे देती थीं। अगर हम उनकी मार की डर से घर के बाहर भाग जाते थे तो मम्मी तमाम हथकंडे लगाकर हमें पकड़ ही लेती थीं और फिर हमें मार पड़ती थी। जब हम दवाइयों से परहेज करते हुए उन्हें खाने से इनकार कर देते थे तो वे किसी ना किसी तरीके से हमें दवा खिला ही देती थीं। इन सबके पीछे मम्मी लोगों का तेज-तर्रार दिमाग का कमाल होता था।

दवाई पिलाने के लिए मां ने बेटे को दिया चकमा

ऐसी ही एक इंडियन मॉम का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बच्चे को दवाई पिलाने के लिए ऐसा दिमाग लगाती हैं कि बच्चा भी सन्न रह जाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बच्चों के साथ एक जूते की दुकान में बैठी हुई है। जहां वे अपने बच्चों को दवाई पिलाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में लड़का होशियार बनते हुए दवाई पीने के लिए अपनी बहन को आगे कर देता है और उसका दवाई पीने के लिए उसका मुंह खोल देता है। लेकिन उसकी मम्मी उससे भी दो कदम आगे निकलती हैं और वे बच्चे को चकमा देते हुए दवा उसकी बहन को ना पिलाकर उसे पिला देती हैं। मां उस बच्चे को पकड़ती हैं और उसका मुंह खोल जबरन उसके मुंह में दवा डाल देती हैं। कुछ देर पहले तक बच्चे को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके साथ कुछ ऐसा होने वाला है। अपने भाई के साथ हुए धोखे को देख लड़की खुशी से ताली बजाने लगती है।

वीडियो देख छूट गई लोगों की हंसी

इस वायरल वीडियो को @ghantaa नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है। वहीं वीडियो में लोगों ने कमेंट भी खूब किया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- शिकारी खुद यहां शिकार हो गया। दूसरे ने लिखा- ये बच्चा अब अपनी मां पर कभी भरोसा नहीं करेगा। तीसरे ने लिखा- अगर उस बच्चे ने दवाई बाहर थूका तो वहीं पास में हर एक नंबर के जूते रखे हुए हैं। चौथे ने लिखा- क्या इतना बुरा हूं मैं मां। 

ये भी पढ़ें:

बड़े ही दुख के साथ हंसना पड़ रहा है! बारात लेकर आए दूल्हे की हुई पिटाई, Video देख आप भी हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

भांग को हल्के में ले रहा था फिरंगी, गटागट पी गया ठंडाई से भरा ग्लास, चढ़ा ऐसा नशा कि पहुंच गया अस्पताल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement