हमारे देश के सैनिक हमारी रक्षा करने के लिए कितना त्याग करते है यह बताने की जरूरत नहीं है। बॉर्डर पर पानी बरसे या बर्फ या फिर गोली ही क्यों न बरसे, इंडियन आर्मी कभी भी अपने कर्तव्य को निभाने से पीछे नहीं हटती। आपने ऐसे कई वीडियो और फोटो इंटरनेट पर देखे होंगे जिसमें इंडियन आर्मी अपने त्याग की कहानी बयां कर रही हो। हमारे सैनिक आज बॉर्डर पर डटकर खड़े हैं तभी हम सूकून से अपने घरों में सुरक्षित और चैन से सो रहे हैं।
हाथ में सूखी रोटी फिर भी चेहरे पर मुस्कान
हाल में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंडियन आर्मी के समर्पण का उदाहरण देखने को मिल रहा है। भवुक कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ाके की ठंड में हमारे देश के सैनिक बॉर्डर पर तैनात हैं और खाने के लिए एक साथ बैठे हुए हैं। इस दौरान एक सैनिक के हाथ में ऐसी रोटी होती है जो ठंड की वजह से सूख गई है और वह इतनी कठोर हो गई है कि वह टूट ही नहीं रही। इसके बाद वह सैनिक हंसते हुए अपने दोस्त से पूछता है कि इसे काटने के लिए आरी मिलेगी क्या? यह सुनकर दूसरे सैनिक जवाब देते हुए कहता है कि आज रोटी दूसरे दिनों के मुकाबले नरम बनी है। फिर सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं और एक साथ वही सूखी रोटी खाने लगते हैं।
सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @RVCJ_FB नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- इंडियन आर्मी को सैल्यूट। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 मिलियन लोगों ने देखा और 30 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किया है और इंडियन आर्मी के जज्बे को सलाम किया है। कई लोगों ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद उनके आंखों में आंसू आ गए। कुछ लोगों ने कमेंट कर लिखा कि अपनी सेना सबसे दमदार और ताकतवर है।
ये भी पढ़ें:
Class Ka Video: टीचर ने पापा पर निबंध सुनाने को कहा, बच्चे का जवाब सुनकर लोगों का सिर चकरा गया