रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान के मैच में भारत को जीत मिली। जिसके बाद दिल्ली पुलिस का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस पोस्ट को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किया है। पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने न्यूयॉर्क पुलिस को टैग करते हुए उनसे एक सवाल किया है। दिल्ली पुलिस ने सवाल करते हुए पोस्ट में लिखा- "मैच के बाद केवल दो आवाजें आ रही थीं। एक 'इंडिया... इंडिया' और दूसरी टूटे हुए टेलीविजन की। क्या आप इसकी पुष्टि कर सकते हैं?"
न्यूयॉर्क पुलिस से दिल्ली पुलिस ने पूछा ऐसा सवाल
दिल्ली पुलिस को पाकिस्तानी टीम की हार के बाद चटकारे लेते हुए देख लोग बहुत खुश हुए और उनके इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- ये बात आप पाकिस्तानी आर्मी से भी पूछ लीजिए। जहां पाकिस्तान में लोग भारत आने के लिए India... India... चिल्ला रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- दिल्ली पुलिस के इस ट्विटर हैंडल करने वाले को मैं सलाम करता हूं। इतनी क्रिएटिविटी कहां से लाते हो यार। तीसरे ने लिखा- वाह! आज बहुत ही खुशी का दिन है। जहां एक तरफ टीम इंडिया ने मैच जीता तो वहीं, दूसरी तरफ पीएम मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बने।
भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। दूसरी जीत उसे पाकिस्तान के खिलाफ मिली है। भारत पाकिस्तान से 6 रनों से जीत गया। सबसे पहले भारत में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 120 रनों का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 113 रन ही बना पाई। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली वहीं, पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान मे 44 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उनका विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया।
ये भी पढ़ें:
मक्का मदीना में काबा के सामने बुर्का पहन महिला ने किया डांस, वायरल हुआ Video तो भड़के लोग