उत्तर प्रदेश के मऊ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर ने हेलमेट फेंककर पत्रकार को मारा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।
हेलमेट फेंककर मारते हैं डॉक्टर
मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना दो दिन पूर्व की है। इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद मऊ एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि पत्रकार ने आरोप लगाया है कि उनका फोन छीना गया है। वहीं डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए जानकारी दिया है कि वे भोजन कर रहे थे तभी एक पत्रकार वहां पहुंचे और उन्होंने वीडियो बनाना और कुछ बातें जो उचित नहीं थी कहना शुरू किया। जिस पर उन्हें रोका गया पर वे नहीं रुकें जिसपर उन्हें हेलमेट फेंककर मारा।
सुनिए क्या कहते हैं पत्रकार
अब बात करते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की। आप वीडियो की शुरुआत में सुन सकते हैं कि पत्रकार कहते हैं कि मेरा फोन छीन लिया गया है। तभी गुस्से में डॉक्टर पत्रकार के सिर पर हेलमेट मार देते हैं। वहीं आप वीडियो में साफ सुन सकते हैं कि पत्रकार कहते हैं कि देखिए मेरा मोबाइल छीन लिया है। वहीं पत्रकार का कहते हैं कि अस्पताल की हालत को देखिए। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि पत्रकार को बाहर भी निकला दिया जाता है। वहीं पुलिस ने जानकारी दिया कि दोनों पक्षों के तरफ से मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।