Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Viral Video: ये कैसा प्रदर्शन है! मगरमच्छ लेकर बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे किसान, कारण आपको कर देगा हैरान

Viral Video: ये कैसा प्रदर्शन है! मगरमच्छ लेकर बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे किसान, कारण आपको कर देगा हैरान

गांवों में बिजली कटना आम बात है। लेकिन कर्नाटक के एक गांव में बार-बार बिजली कटने से किसान कुछ इस कदर परेशान हुए कि वो मगरमच्छ लेकर बिजली विभाग के दफ्तर में पहुंच गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: Adarsh Pandey
Published on: October 25, 2023 9:08 IST
Viral- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB मगरमच्छ लेकर बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे किसान

सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो आपको हंसा देते हैं तो वहीं कुछ वीडियो आपको हैरान कर देते हैं। सोशल मीडिया पर अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप निश्चित तौर पर हैरान होने वाले हैं। वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि, कर्नाटक के कुछ किसान बिजली की मांग को लेकर एक मगरमच्छ के साथ सब-स्टेशन पहुंच गए। वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों व्यू मिल गए हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ किसान एक ट्रैक्टर पर सवार होकर बिजली विभाग के सब-स्टेशन पर पहुंचे हैं। आगे आप देख सकते हैं कि ट्रैक्टर के ट्रोला में एक मगरमच्छ है जिसे रस्सी से बांधा हुआ है जिसे किसान नीचे उतार रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्विटर) पर @Indian Tech & Infra नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि, 'कर्नाटक के किसान बिजली की मांग को लेकर एक मगमरच्छ के साथ सब-स्टेशन पहुंचे।'

किसानों ने क्यों किया ऐसा?

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में @factsforupsc नाम के पेज ने एक कमेंट करते हुए बताया है कि यह पूरा मामला क्या है? उसने बताया कि, 'ऐसा करने के पीछे किसानों का मकसद यह बताना था कि रात के समय जब बिजली नहीं थी तब एक मगरमच्छ उनके खेतों में आ गया। किसान इस वजह से बिजली चाहते हैं इसलिए वे मगमच्छ के साथ दफ्तर पहुंचे।'

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसान बिजली कटने से परेशान है। उनकी फसलें सुख रही हैं। उन्होंने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि, अंधेरे में काम करते हुए मगमच्छ, बिच्छू या कोई और खतरनाक जानवर या कीड़े के काटने से किसी की जान चली जाएगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

लोगों ने क्या कहा?

बता दें कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। किसानों के इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- किसान हमेशा हमारी सोच से एक कदम आगे रहते हैं। तो वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है- मगरमच्छ के साथ एक बाघ की भी जरूरत है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-

Viral Video: जब सड़कों पर नाचने लगे 'Zombie' तो देखने वाले भी हुए हैरान, जानें क्या है वजह ?

आपने कभी नहीं देखी होगी 'रावण' की ऐसी एंट्री, लोगों ने कहा- पुष्पक विमान चोरी हो गया क्या?

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement