आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अधिकतर लोग आपको एक्टिव मिल जाएंगे। आप भी शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप यह जानते ही होंगे कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो या फिर फोटो वायरल हो जाते हैं जो काफी पुराने होते हैं और लोगों ने उसे पहले कभी नहीं देखा होता है। अभी ऐसा ही कुछ वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर अभी साल 1947 के UPSC का पेपर वायरल हो रहा है।
साल 1947 में कैसा आता था UPSC का पेपर?
अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स बैठा हुआ नजर आ रहा है और उसके पीछे एक गेस पेपर नजर आ रहा है। उस पेपर में अलग-अलग साल के UPSC के पेपर दिए हुए हैं। उसमें साल 1947 का पेपर भी दिया गया है। वीडियो में नजर आता है कि 1947 के UPSC पेपर में कैसे-कैसे सवाल पूछे जाते थे। वीडियो में शख्स बताता है कि तब सिर्फ 15 सवाल ही पूछे जाते है। किसी का फूल फॉर्म पूछ लिया तो किसी किताब के लेखक का नाम पूछ लिया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @SimplifieDDD नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 51 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। एक अन्य शख्स ने अपने अकाउंट से इस पूरे प्रश्न पत्र की फोटो को शेयर किया है। @IASfraternity नाम के अकाउंट से साल 1947 के UPSC के पेपर के हर सवाल की फोटो को पोस्ट किया गया है।
यहां देखें वायरल फोटो
ये भी पढ़ें-
खुद फेल हुआ मगर दोस्त भी हुए फेल तो बच्चा हो गया खुश, Video बनाया जो अब खूब हो रहा है वायरल
चचा ने फालतू में ही सांड से ले लिया पंगा, फिर जो हुआ आप खुद वायरल Video में देख लीजिए