Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Imam-ul-Haq Marriage Proposal: मुझसे शादी करोगे? टीवी शो में लड़की के प्रपोजल पर शरमा गया पाक क्रिकेटर, दिया यह जवाब

Imam-ul-Haq Marriage Proposal: मुझसे शादी करोगे? टीवी शो में लड़की के प्रपोजल पर शरमा गया पाक क्रिकेटर, दिया यह जवाब

पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक उस वक्त शरमा गए, जब उन्हें सरेआम लाइव शो में एक खूबसूरत लड़की ने प्रपोज कर दिया। उनका चेहरा शरम से लाल हो गया था।

Edited by: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated : May 13, 2022 13:12 IST
Imam-ul-Haq Marriage Proposal
Image Source : TWITTER Imam-ul-Haq Marriage Proposal

Imam-ul-Haq Marriage Proposal: पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम उल हक उस वक्त शरमा गए, जब उन्हें सरेआम लाइव शो में एक खूबसूरत लड़की ने प्रपोज कर दिया। उनका चेहरा शरम से लाल हो गया था। वह हंसी से खिलखिलाने लगे। इससे भी रोचक बात यह है कि इस प्रपोजल का जवाब अपनी मां पर छोड़ दिया। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज एक टीवी शो में पहुंचा हुआ था। वहां ऑडियंस में बैठी एक खूबसूरत लड़की ने इमाम उल हक को प्रपोज करते हुए कहा- मुझसे शादी करेंगे? इस पर इमाम उल हक हंसने लगे। उन्होंने एंकर से पूछा कि मुझे क्या कहना चाहिए? एंकर ने जवाब में कहा- आपके पास विकल्प है। उसने तो 'कुबूल है' कह दिया है। यहां लड़की कहती है- प्लीज मेरी इज्जत रख लीजिए...।

इस पर इमाम कहते हैं- इसका जवाब मेरी मां बेहतर दे सकती हैं। आपको उनसे पूछना चाहिए। लड़की तपाक से कह उठती है- आप हां तो करें मैं किसी से भी बात कर लूंगी। बता दें कि इमाम पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक के भतीजे हैं। वे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। उन्होंने 14 टेस्ट में दो शतक के दम पर 855 रन बनाए हैं, जबकि 49 वनडे में उनके नाम 2321 रन दर्ज हैं। इसमें उनके 9 शतक शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement