
सोशल मीडिया पर हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो को अपने अकाउंट से पोस्ट करते रहते हैं और फिर उन्हीं वीडियो में से कुछ ऐसे निकलते हैं जो बहुत अलग होते हैं या फिर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचते हैं। वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं जिन्हें आप भी देखते ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी छोटी बातों पर लड़ाई करते लोगों का वीडियो वायरल होता है। कभी रील के लिए स्टंट करते लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी रील के लिए ही अतरंगी हरकत करने वाले वायरल हो जाते हैं। इसके अलावा भी कुछ वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखने के बाद हंसी आती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दूल्हा और दुल्हन नजर आते हैं। दोनों फोटोशूट के लिए एक जगह पर गए हुए हैं। एक छोटी सी नदी जैसी है जिसे पार करने के लिए उसके ऊपर शायद नारियल का टूटा हुआ पेड़ लोगों ने रख दिया है। उसी पेड़ पर दोनों खड़े हैं। अभी फोटोशूट के लिए दोनों पोज ही बना रहे थे कि उनके साथ खेला हो जाता है। बैलेंस बिगड़ने के कारण दोनों ही नीचे पानी में गिर जाते हैं। अब यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @riteshrai6661 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रील वालों की बात ही निराली है। दूसरे यूजर ने लिखा- दिन की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत मजाकिया है।
ये भी पढ़ें-
सोशल मीडिया पर दिखाने वाली हर चीज असली नहीं होती, वायरल Video देख आप भी होंगे सहमत
ऐसा चलता रहा तो फिर कोई किसी की मदद भी नहीं करेगा, आप खुद देखें वायरल Video