Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ठंडी-ठंडी आइसक्रीम को बना दिया गरमा-गरम पकौड़ा, Video देख फूड लवर्स का जल गया खून

ठंडी-ठंडी आइसक्रीम को बना दिया गरमा-गरम पकौड़ा, Video देख फूड लवर्स का जल गया खून

सोशल मीडिया पर 'आइसक्रीम पकौड़ा' बनाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक आदमी आइसक्रीम को बेसन में लपेटकर उसे खौलते हुए तेल में तल रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 24, 2024 14:43 IST, Updated : Dec 24, 2024 14:43 IST
कड़ाही में आइसक्रीम पकौड़ा तलते हुए शख्स
Image Source : SOCIAL MEDIA कड़ाही में आइसक्रीम पकौड़ा तलते हुए शख्स

खाने के शौकीन अब नए-नए व्यंजनों और फ्यूजन डिशेज़ को आजमाने में जुटे रहते हैं। सोशल मीडिया पर खाने की तस्वीरें शेयर करना, नई रेसिपीज़ ट्राई करना, और खाने के अनुभवों को दूसरों के साथ साझा करना अब आम बात हो गई है। खाना केवल आवश्यकता नहीं, बल्कि एक अनुभव और कला बन चुका है। लोग इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी डिशेज की तस्वीरें शेयर करते हैं। कुछ लोग अजीब या अनोखे खाने का भी आनंद लेते हैं। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स इस ठंड के मौसम में 'आइसक्रीम पकौड़ा' बनाने की रेसिपी को शेयर किया है। 

आइसक्रीम को बेसन में लपेटा और डाल दिया तेल की कड़ाही में

वीडियो में एक आदमी आइसक्रीम को बेसन में लपेटकर उसे गरम तेल में तलते हुए नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं कि आदमी एक-एक करके आइसक्रीम उठाता है, उसे बेसन में डुबोता है और फिर गर्म तेल में डालकर तलने लगता है। तला हुआ आइसक्रीम बिलकुल पकौड़े की तरह ही दिख रहा है। जैसे आम पकौड़े होते हैं, वैसे ही ये भी एक पकौड़ा है जिसमें आइसक्रीम का फ्लेवर ऐड किया गया है। इस आइसक्रीम पकौड़े का वीडियो देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोग इस फूड कॉम्बिनेशन को अपनी ट्राय लिस्ट से बाहर बता रहे हैं तो कई लोग इसे मजाकिया तौर पर ले रहे हैं। 

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @VikashMohta_IND नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े 18 हजार लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम यूजर्स ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आइसक्रीम बना था ठंडा-ठंडा खाने के लिए लेकिन आज कल लोगों ने वीडियो के चक्कर में आइसक्रीम को गरमा-गरम बना दिया। दूसरे ने लिखा- बस यही देखना बाकी रह गया था। तीसरे ने लिखा- चोकोबार को बेसनबार बना दिया। 

ये भी पढ़ें:

लेबनान वाले अंकल ने बच्ची के लिए फ्लाइट में गाया 'बेबी शार्क' गाना, Video ला देगा आपके चेहरे पर मुस्कान

'थानेदार बालम' की धौंस समते शख्स को चप्पल से पीटने तक, ये रहे Delhi Metro में इस साल हुए जबरदस्त क्लेश के Videos

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement