Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मुझे अहंकार हो गया था: अरविंद केजरीवाल, वायरल हो रहा ये Video

मुझे अहंकार हो गया था: अरविंद केजरीवाल, वायरल हो रहा ये Video

दिल्ली में हुए 2025 के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं और भाजपा ने इस चुनाव में जीत दर्ज की है। अब आम आदमी पार्टी के हारने के बाद अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Feb 08, 2025 16:45 IST, Updated : Feb 08, 2025 16:45 IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : INDIA TV वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज का दिन तमाम पार्टियों और वोटर्स के लिए काफी खास रहा क्योंकि 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित हुए। खबर लिखे जाने तक अधिकतर सीटों पर नतीजे साफ हो गए हैं और कुछ सीटों पर गिनती हो रही है मगर जितनी भी सीटों के नतीजे सामने आए हैं, उनके मुताबिक भाजपा ने जीत दर्ज कर ली है और अब वो दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी। अब इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो काफी वायरल हो रहे हैं। अधिकतर पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के साथ उनके कुछ फेमस नेताओं को ट्रोल कर रहे हैं। अभी सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उस वीडियो में वो क्या कह रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने वीडियो में क्या कहा?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अरविंद केजरीवाल कहते हैं, 'जेल का जो मेरा सफर था वो मेरे लिए आध्यात्मिक रूप से प्रबुद्ध था। उसमें मैंने एक चीज सीखी कि अहंकार कभी नहीं करना चाहिए। अहंकार एक ऐसी चीज है जिसने बड़े-बड़े बादशाहों और तानाशाहों को ध्वस्त कर दिया। रावण को तो कितना बड़ा ज्ञानी माना गया मगर उसके अहंकार ने उसको खत्म कर दिया।' वीडियो में वो आगे कहते हैं, 'एक समय था जब मैं आपको कागज पर लिखकर दिया करता था। मैं कहता था कि मेरी इतनी सीट आएंगी। अब मुझे लगने लगा कि वो मेरा अहंकार था। मुझे इस तरह का अहंकार नहीं करना चाहिए कि मेरी इतनी सीट आएंगी।'

यहां देखें वह वायरल वीडियो

विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की हुई हार

आपको बता दें कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को करारी शिकस्त दी है। प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट पर शानदार जीत दर्ज किया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के बीच मुकाबला था। अंत में बाजी प्रवेश वर्मा के हाथ लगी। प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। वहीं, संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं।

ये भी पढ़ें-

'भाजपा तो खुश है ही लेकिन उनसे ज्यादा ये तीन लोग खुश हैं', केजरीवाल की हार पर मीम सेना ने खूब उड़ाया मजाक

'लगता है सर राजा नहीं बन पाएंगे', पटपड़गंज से पीछे चल रहे अवध ओझा को सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement