Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. चार सवाल और सारा खेल खत्म, पत्नी की चोरी पकड़ने के लिए हसबैंड ने लगाया CID वाला दिमाग - VIDEO

चार सवाल और सारा खेल खत्म, पत्नी की चोरी पकड़ने के लिए हसबैंड ने लगाया CID वाला दिमाग - VIDEO

एक महिला अपने पति के पैसे चुराती थी। पति ने उसकी चोरी पकड़ने के लिए कुछ ऐसा दिमाग लगाया कि पत्नी ने खुद ब खुद उन पैसों के बारे में बता दिया। पति-पत्नी का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jun 17, 2024 9:04 IST, Updated : Jun 17, 2024 9:04 IST
महिला का नाम अंजली यादव है और वह एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है
Image Source : SOCIAL MEDIA महिला का नाम अंजली यादव है और वह एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है

अक्सर देखा जाता है कि पत्नियां अपने पतियों से पैसे चुराकर रखते रहती है। ताकि वह अपने मन मुताबिक उन पैसे को खर्च कर सकें या फिर सेविंग्स के इरादे से भी कुछ बीवियां पति को बिना बताए उनके पैसे अपने पास रख लेती हैं। पति के पैसे चोरी कर रखने वाली एक ऐसी ही पत्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला के पति ने अपना दिमाग लगाते हुए उससे अपने पैसों का पता लगा लिया। वीडियो काफी मजेदार है और उससे भी दिलचस्प है पत्नी की चोरी पकड़ने का यह आइडिया।

पति ने पत्नी की चोरी कुछ ऐसे पकड़ी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने किचन में खाना बना रही होती है। तभी उसका पति आता है और उससे कहता है कि चार सवाल का जवाब दो और 500 रुपए तुम्हारे हो जाएंगे। महिला तुरंत तैयार हो जाती है। फिर उसका पति पहला सवाल पूछता है - "भारत की राजधानी कहां है?" महिला इतना आसान सा सवाल सुनकर मुस्कुराते हुए जवाब देती है और कहती है "दिल्ली।" पति दूसरा सवाल करता है - "उत्तर प्रदेश की राजधानी कहां है?" महिला जवाब देते हुए "लखनऊ" का नाम लेती है। पति अब तीसरा सवाल करता है - "आज सुबह नाश्ते में तुमने क्या बनाया था" पत्नी बोलती है - पनीर भुर्जी। फिर पति अहम सवाल पूछता है - "कल रात जो पैसे चुराए थे वो कहां है?" पत्नी हर सवाल के जवाब की तरह इस सवाल का जवाब भी तुरंत दे देती है और बताती है कि उसने वो पैसे रेड सूट के नीचे छिपाए हैं। इस पर पति बोलता है - ठीक और वह पैसे लेने जाने लगता है।

यूजर्स ने वीडियो देख महिला के लिए मजे

जब पत्नी को यह एहसास होता है कि उसने सवाल-जवाब के चक्कर में चुराए हुए पैसों का ठिकाना बता दिया तो वह अपने पति को रोकने की कोशिश करती है और कहती है कि नहीं बाबू ये चीटिंग है। लेकिन पति यह कहता है कि तुमने चारों सवाल के सही-सही जवाब दिए हैं इसलिए तुम्हें 500 रुपए मिलेंगे। अब मैं अपने पैसे लेने जा रहा हूं। इस मजेदार वीडियो को महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @anjalishibbu.yadav से शेयर किया है। इस वीडियो पोस्ट को खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोगों ने देखा और 50 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए महिला के खूब मजे भी लिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 500 रुपये जीतने की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। दूसरे ने लिखा- भाभी की चोरी पकड़ी गई। तीसरे शख्स ने लिखा- भाभी जी को घाटा हो गया। 

ये भी पढ़ें:

VIDEO: नदी में कूदकर मरने जा रहा था कपल, मछुआरों ने पहले बचाई जान फिर दिया झापड़ ही झापड़

चीज एक फायदे अनेक, शख्स ने स्कूटी में लगवा दी टॉयलेट सीट, Video देख लोगों ने पूछा - स्कूटी है या चलता फिरता Toilet

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement