कई बार ऐसा होता है कि थोड़ी सी लापरवाही की वजह से लोग ट्रेन की पटरी के नीचे आ जाते हैं और अपनी जान गंवा बैठते हैं। लेकिन आज हम आपको जो चीज दिखाने और बताने जा रहे हैं। उसमें मामला थोड़ा सा अलग है। इस अनोखे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में तो पहले आप थोड़े परेशान से हो जाएंगे लेकिन कुछ देर बाद इस वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर सुखद मुस्कुराहट जरूर आएगी।
लोगों ने साथ मिलकर उठा दी ट्रेन
वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ा है। तभी अचानक से उसका पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस जाता है। शख्स अपना पैर निकालने की पूरी कोशिश करता है। लेकिन वह अपना फंसा हुआ पैर ट्रेन से नहीं निकाल पाता है। शख्स को मुसीबत में फंसा देख एक अन्य यात्री मदद के लिए आता है। वह दूसरे लोगों को भी मदद के लिए इशारे से बुलाता है। जिसके बाद थोड़ी ही देर में देखते ही देखते 100 से भी ज्यादा लोग मदद के लिए आगे आ जाते हैं और सभी लोग मिलकर ट्रेन को धकेलने लगते हैं। लोगों के धक्के देने की वजह से ट्रेन थोड़ी से टेढ़ी हो जाती है। जिसके बाद शख्स अपने पैरों को बाहर निकाल लेता है।
वीडियो देख लोगों ने कहा - एकता में ताकत होती है
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सच कड़वा है नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देख यूजर्स लोगों की एकता की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- ये है एकता की ताकत। दूसरे ने लिखा- अगर हम मिलकर काम करें तो हम इस दुनिया को सबसे अच्छी जगह बना सकते हैं। तीसरे ने लिखा- संगठन में शक्ति है।
ये भी पढ़ें:
मक्का मदीना में काबा के सामने बुर्का पहन महिला ने किया डांस, वायरल हुआ Video तो भड़के लोग