
सोशल मीडिया का जमाना है और ऐसी संभावना बहुत कम है कि आप सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर न हों। इंस्टाग्राम नहीं तो फेसबुक और वो भी नहीं तो एक्स प्लेटफॉर्म पर तो होंगे ही। आजकल तो बच्चे तक सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर बैठे हुए हैं और वो भी दिन में कुछ समय सोशल मीडिया पर बिता ही लेते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आप जानते ही होंगे कि हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि जिम में एक लड़की हैमर को उठाकर सामने रखे टायर पर मारने की कोशिश करती है मगर हैमर उससे सही से उठ ही नहीं पाता है। वीडियो में दूसरे फ्रेम में दिखता है कि एक अम्मा ने यही वाला काम बहुत ही आसानी से कर दिया था जिसे वो एक जगह पर खड़ी होकर देख रही थी। तो हुआ ऐसे होगा कि अम्मा को यह करते देख लड़की ने भी कोशिश की मगर उससे यह नहीं हुआ और वीडियो में यह रिवर्स में दिखा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Filterfufa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'देसी रोटी खाने वालों के सामने पिज्जा बर्गर वाले कहां टिक पाएंगे।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 60 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सही बात है, फर्क साफ है। दूसरे यूजर ने लिखा- अम्मा के आगे छुई मुई है। तीसरे यूजर ने लिखा- वो तो है, ताकत तो देसी खाने में होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- यही फर्क होता है पिज्जा खाने में।
ये भी पढ़ें-
स्पेस से कैसा दिखता है 'Earth Pole' का नजारा, एलन मस्क ने शेयर किया Video
ऐसा नजारा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, Video देख हैरान होना तो तय है