आज कल युवाओं की एक नई पीढ़ी आ गई है। इस पीढ़ी को लोग GenZ (‘जेन ज़ी’, ‘जेनरेशन ज़ी’ या ‘ज़ूमर्स’) कहते हैं। इन लोगों का स्टाईल एकदम अलग है। इनका बात करने का तरीका, कपड़े पहनने का अंदाज और इनका पूरा हावभाव सब आम लोगों से अलग है। इसी जेनरेशन की दो लड़कियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे दोनों बिल्कुल अलग ही अंदाज में बात करते हुए दिख रही हैं।
लड़कियों ने 'GenZ' पर बनाया वीडियो
इंस्टाग्राम पर रितु और रिंकी नाम की जुड़वा बहनों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे दोनों उन शब्दों का यूज किया है जिन्हें GenZ (‘जेन ज़ी’, ‘जेनरेशन ज़ी’ या ‘ज़ूमर्स’) इस्तेमाल करते हैं। वीडियो में लड़कियों ने कैप्शन में मेंशन किया है- भगवान का शुक्र है कि हम नहीं हैं। अब लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि ये जूमर जेनरेशन है क्या चीज़। इसके लिए लोग कमेंट सेक्शन में इस नए जेनरेशन के बारे में पूछ रहे हैं।
ऐसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर बात करते है ये लोग
अगर आपको भी इस ‘जेन ज़ी’ यानी जूमर जेनरेशन के बारे में नहीं पता तो चलिए हम आपको इनके बारे में बता देते हैं। ये वहीं लोग हैं जो अपने बातचीत के दौरान ‘ASAP’ - As soon as possible, 'IDK' - I don't know, 'WDYM' - What do you mean जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल करते हैं। आइए ऐसे और शब्दों के बारे में आपको बताते हैं जिसे इस जेनरेशन के लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
- FR – फॉर रियल
- ISTG – आई स्वैर टू गॉड
- IDK – आई डोंट नो
- BRB – बी राइट बैक
- NGL – नोट गोना लाइ
ये भी पढ़ें:
घर के बाहर पापा अपनी परी को सिखा रहे थे स्कूटी, प्यारी बिटिया ने उन्हें ही उड़ा दिया, देखें ये Video