
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने बड़े ही मजेदार और सरल अंदाज में स्टॉक मार्केट के काम करने के तरीके को समझाया है। इस वीडियो में उस शख्स ने न केवल स्टॉक मार्केट के काम करने का तरीका बताया बल्कि बाजार में ट्रेडर्स की स्थिति और उनके अनुभवों को भी बड़े ही मजेदार ढंग से समझाया है। वीडियो मनोरंजक होने के साथ-साथ लोगों को मार्केट के जोखिमों के बारे में भी बताता है।
ऐसे काम करता है स्टॉक मार्केट
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक दुकान के सामने बैठा हुआ है। अपनी बगल में वह कुछ समान भी रखा है। जिसमें एक सेव, एक सिगरेट का पैकेट और एक लस्सी का पैकेट शामिल है। अचानक से सेव गलती से दुकान की शटर के अंदर चला जाता है। जिसके थोड़ी ही देर बाद शख्स को 1 सेव की जगह 2 सेव मिलते हैं। यह देख शख्स के मन में लालच आ जाता है और उसे लगता है कि उसकी किस्मत हर एक चीज को डबल कर उसे वापस कर रही है। इसके बाद वह शख्स दुकान के अंदर सिगरेट के पैकेट को फेंक कर देखता है। जिसके बाद उसके पास एक बार फिर से 1 की जगह 2 सिगरेट के पैकेट आ जाते हैं। ऐसे ही वह अपने पास पड़ लस्सी के पैकेट को भी अंदर डाल देता है, जिसके बाद उसे फिर से दोगुना फायदा होता है। जब शख्स को हर चीज डबल होकर मिलने लगी तो वह एक बार फिर से दुकान के अंदर कुछ पैसे फेंकता है जो फिर से उसे डबल होकर वापस मिलते हैं।
वीडियो में छिपा संदेश
इतना कुछ मिलने के बाद शख्स के मन में थोड़ी और लालच आ गई और उसने इस बार अपने पास जो कुछ भी था, वह सब दुकान के अंदर फेंक देता है। जिसके बाद जो कुछ भी उसके साथ होता है उसकी कल्पना भी उसने नहीं की थी। दरअसल, शख्स ने जो कुछ भी दुकान के शटर के अंदर फेंका था, वह दुकान के अंदर ही रह गया और शटर भी बंद हो गई। अब वह शख्स बेचारा कुछ नहीं कर पा रहा था। इस वीडियो से शख्स ने लोगों को यह समझाने की कोशिश की है कि मार्केट में इनवेस्ट करने वाले नए लोगों के साथ कुछ ऐसा ही होता है। शुरू में तो उन्हें हर चीज में फायदा होता है लेकिन जैसे ही वे अपना बहुत कुछ दांव पर लगा देते हैं, तब मार्केट ऐसे गिरता है कि दोबारा उनकी इतनी हैसियत नहीं बचती कि वे मार्केट में अपना पैसा लगा पाएं। इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Thebestfigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 66 लाख लोगों ने देखा और 35 हजार लोगों ने लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
इन लड़कियों ने कैमरे के सामने ऐसा क्या बोला कि Video हो गया वायरल, लोगों ने भी दिया रिएक्शन
यही फर्क होता है लड़की और लड़कों में, वायरल Video देख आप भी हो जाएंगे सहमत