आज के समय में बहुत ही कम लोग ऐसे मिलेंगे जो स्मार्ट फोन का इस्तेमाल न करते हो। आजकल बड़े लोगों के अलावा बच्चे भी स्मार्ट फोन रखते और चलाते हैं। अब जो लोग स्मार्ट फोन चलाते हैं, वो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी मिल ही जाएंगे। आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप यह जानते होंगे कि हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसव वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग कई वीडियो में देखा होगा कि लोग मेले में जाते हैं और वहां 360 डिग्री वीडियो से अपनी रील बनवाते हैं। शायद आपने भी कभी उसका इस्तेमाल किया होगा। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक लड़का जिसने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी है, वो इसके जरिए अपना वीडियो बनवा रहा है। वीडियो बनवाते हुए वो अपनी टी-शर्ट को उतार लेता है। लड़के की बॉडी नहीं है फिर भी वो ऐसे दिखा रहा है जैसे उसके सामने कोई टिक ही नहीं सकता है। आप खुद देखिए वो वायरल वीडियो।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @RVCJ_FB नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बॉडी नहीं स्केलेटन है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई बस ऐसा कॉन्फिडेंस चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- बॉडी सॉलिड है। तीसरे यूजर ने लिखा- मोबाइल स्टैंड और इसमें ज्यादा पतला कौन है। चौथे यूजर ने लिखा- ऐसा कॉन्फिडेंस नहीं चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हैं लोग।
ये भी पढ़ें-
छोटी सी जमीन पर तान दिया बड़ा सा मकान, Video देख लोग मांग रहे इंजीनियर का नंबर
Video: शेरनी मां को बुलाने के लिए नन्हे शेर ने लगाई दहाड़, क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग