Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पटाखे की दुकान में लगी आग, जान बचाकर भागते दिखे लोग, Video हुआ वायरल

पटाखे की दुकान में लगी आग, जान बचाकर भागते दिखे लोग, Video हुआ वायरल

दीवाली से पहले हैदराबाद में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां पर हनुमान टेकड़ी इलाके में एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Oct 29, 2024 9:09 IST, Updated : Oct 29, 2024 9:09 IST
पटाखे की दुकान में लगी आग
Image Source : SOCIAL MEDIA पटाखे की दुकान में लगी आग

31 अक्तूबर को पूरे देश में दीवाली मनाया जाएगा। पर्व मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। बाजार सज चुके हैं। पूजा-पाठ से लेकर मिठाई और पटाखों के दुकानों पर खूब भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में दीवाली से पहले एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। जिसमें एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना हैदराबाद के हनुमान टेकड़ी की बताई जा रही है। 

पटाखे की दुकान में लगी आग

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पटाखों की दुकान में आग लगने से पूरी दुकान के पटाखे जोर-जोर से फूट रहे है। वहीं, लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया अपडेट्स के अनुसार, आग लगने की वजह से एक महिला का हाथ जल गया। वहीं, इस हादसे में आठ गाडियां भी जलकर खाक हो गईं। आग लगने वाली पटाखे की दुकान का नाम  पारस फायर वर्क्स बताया जा रहा है। पटाखे की दुकान के मालिक के पास इन पटाखों को बेचने का लाइसेंस भी नहीं था और यह एक अवैध दुकान थी। दुकान में आग लगते ही आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को कंट्रोल किया।

हादसे से हुआ बहुत नुकसान

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पटाखे की दुकान के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। पटाखों के फूटने की तेज-तेज आवाजें सुनाई दे रही हैं। वीडियो में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह देख लोग वहां से अपनी जान बचाकर भागने लगे। घटना में सामने पार्क की गई सभी कारें भी जलकर खाक हो गईं। हादसे के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Arsh_India_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।

ये भी पढ़ें:

Video: एक नारी पूरे CM काफिले पर भारी, महिला ने अचानक मोड़ी अपनी स्कूटी, एक-एक कर भिड़ गईं सारी गाड़ियां

ऐसे कौन करता है भाई! छुहारे लूटने के लिए हुई मारपीट, शादी में आए मेहमानों के बीच जमकर चलीं कुर्सियां, देखें Video

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement