
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब कुछ वायरल न होता हो और आज जब होली का दिन है तो इस दिन तो न जाने कितने ही वीडियो वायरल होते हैं जो होली से जुड़े हुए होते हैं। आपने भी सुबह से अभी तक न जाने कितने ही वीडियो देखे होंगे। कभी होली मनाते लोगों का वीडियो दिखा होगा तो कभी होली के दिन ही लड़ाई करने वाले लोगों का वीडियो नजर आया होगा। इसी बीच एक प्रैंक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिखा जो वैसे तो पुराना है मगर हर साल होली के दिन वायरल हो जाता है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी हाथ में माइक लिए खड़ा है और रिपोर्टिंग कर रहा है। उसके हाथ में एक पानी से भरा हुआ गुब्बारा भी है। जैसे ही एक आदमी उसके आगे निकलता है, वो पीछे से उस पर वो गुब्बारा मारता है और तुरंत फिर से रिपोर्टिंग करने लगता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। अब वह आदमी पीछे मुड़कर देखता है कि लेकिन उसे पता नहीं चलता है गुब्बारा किसने मारा है। इसके बाद वो फिर से जाने लगता है तो रिपोर्टिंग की एक्टिंग करने वाला शख्स फिर से गुब्बारा मारता है और पहले जैसे हो जाता है। इस बार उस आदमी को शक होता है कि उसी ने गुब्बारा मारा है तो उसके पास जाकर पूछने लगता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 81 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये तो बहुत मजाकिया है जी। दूसरे यूजर ने लिखा- इसके साथ तो मोय मोय हो गया। तीसरे यूजर ने लिखा- यह जरूरी है क्योंकि होली है। एक अन्य यूजर ने लिखा- स्क्रिप्टेड न समझो, होली है।
ये भी पढ़ें-
रील बनाने के नाम पर लोग कुछ भी कर रहे हैं, अब इसी Video को देख लीजिए
भाई देख लो ये है होली का क्लेश, सड़क पर लड़ते लोगों का Video हुआ वायरल