
शराब एक ऐसी चीज है जिससे इंसान जितना दूर रह सकता है, उतना रहना चाहिए। शराब सेहत के लिए तो हानिकारक है ही, उसके साथ यह दिमाग के लिए भी बहुत खराब चीज है। अगर इंसान शराब के नशे में धुत हो गया तो फिर उसके बाद वो क्या करता है, इसका अंदाजा उसको भी नहीं होता है। आपने ऐसा कोई न कोई उदाहरण तो देखा ही होगा जिसमें नशे के बाद अतरंगी हरकत करते हुए कोई दिखा होगा। अगर नहीं देखा है तो आज देखने को मिल जाएगा। एक वीडियो अभी काफी वायरल हो रहा है जिसमें दो शराबी पूरा ड्रामा करते हुए नजर आ रहे हैं।
शराबियों का वीडियो वायरल
अभी सोशल मीडिया पर कन्नौज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो कन्नौज के गांधी प्रतिमा स्थल का है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक जगह पर कुछ मलबा है। उसी के पास दो शराबी बैठे हुए हैं और रोते हुए वहां ड्रामा कर रहे हैं। एक शराबी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'बापू मेरा यहीं है, मेरा बापू कहां गया, मेरा गांधी कहां गया?' इतना ही नहीं वीडियो में यह भी नजर आता है कि एक शख्स दूसरे के सिर पर मिट्टी डाल देता है। दोनों कभी एक दूसरे को गले लगकर रोते दिखते हैं तो कभी बाइक वाले के गले लगकर रोते हुए नजर आए। इस तरह पूरे वीडियो में उनका ड्रामा ही देखने को मिला।
यहां देखें शराबियों का वह वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा वो कन्नौज के तिर्वा के गांधी प्रतिमा स्थल का है। दरअसल एक ट्रक हादसे में वहां लगी गांधी जी की प्रतिमा टूट गई और उसके बाद ये दोनों उसी बात का गम मनाते दिखे। उन्हें इस तरह ड्रामा करते हुए कई लोगों ने देखा और उन्हीं में से किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शराबियों को थाने ले गई। हालांकि, बाद में उन्हें बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया।
(सुरजीत कुशवाहा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-
ये देखकर तो मोबाइल बनाने वाले अपना माथा पकड़ लेंगे, बंदे के जुगाड़ का Video वायरल
कुछ पैसों में बंदे ने खोल दी अपने झूठ की पोल, Video देख हैरान हो जाएंगे आप