आज के समय में हर दूसरा इंसान आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल जाएगा। कोई रील देखकर अपना टाइम पास करने के लिए सोशल मीडिया पर है तो कोई रील बनाकर सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए अकाउंट बनाकर बैठा है। आप अगर सोशल मीडिया पर रील और वीडियो देखते हैं तो फिर आप यह जानते होंगे कि हर दिन कई न जानें कितने ही वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और उनमें से जो सबसे अच्छा या अजीब होता है, वो वायरल हो जाता है। आप अगर रेगुलर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने देखा होगा कि आजकल एक महिला के अलग-अलग वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। उसी में से एक वीडियो अभी वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक महिला मेले के बाहर खड़ी है। उसका पति वीडियो बनाते हुए उसके पास आता है और उसे चलने के लिए बोलता है। इसके बाद वो बच्चों की तरह मना करती है और झूला झुलाने की जिद करने लगती है। वो उसे बोलता है कि चक्कर आ जाएंगे मगर वो मानने को तैयार नहीं। वो उसे बाबू कहकर चलने के लिए बोलता है मगर वो नहीं मानती। यहां तक की छोटे बच्चों की धमकी देती है कि मैं गाड़ी से नीचे नहीं उतरूंगी। आप एक बार खुद वायरल वीडियो को देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा तो उसे इंस्टाग्राम पर dhruv_656589 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं तो ना सहता।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वहीं वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- साक्षात सहनशक्ति का प्रतीक है इसका पति। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई मैं तो नहीं सहता। तीसरे यूजर ने लिखा- पेशेंस को सलाम है लड़के के। चौथे यूजर ने लिखा- ये भी किसी का बाबू हो सकती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- तू जान बुझ कर इसे गाली पड़वाता है ना।
ये भी पढ़ें-
औरत बनने का शौक है! शख्स के कपड़े देखकर आप हो जाएंगे हैरान, Video हुआ वायरल
भाई की खुशी देखकर पूरा मर्द समाज खुश है, Video देख लोग बोले- 'अच्छी पत्नियां भी होती हैं'




