
ओड़िशा के रेडाखोल-बौध रोड पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। जंहा बालू से भरा एक हाईवा ट्रक पुल की दीवार से टकराकर पलट गया और नीचे की ओर जा लटका। ट्रक का आधे से ज्यादा हिस्सा पुल के बाहर लटकते हुए देखा गया। इस भयानक हादसे में ट्रक ड्राइवर अंदर ही फंस गया। ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दर्दनाक घटना कंधारा गांव के पास हुई, जहां ड्राइवर का ट्रक से नियंत्रण खो गया और ट्रक पहले पुल की रेलिंग से जा टकराया फिर पलटकर नीचे खाईं में गिर गया लेकिन ट्रक पूरी तरह से नीचे नहीं गिरा और वह बीच हवा में ही लटका रह गया। दुर्भाग्य से ट्रक ड्राइवर ट्रक के केबिन के अंदर ही फंसा रह गया और खुद को बाहर नहीं निकाल पाया।
ड्राइवर को बचाने में लगी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही रेडाखोल पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मी गैस कटर की मदद से ट्रक के फंसे हुए चालक को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शुरुआती अनुमान के मुताबिक तेज रफ्तार और ट्रक का संतुलन बिगड़ना इस हादसे की मुख्य वजह हो सकती है। फिलहाल, फंसे हुए चालक को बचाने के लिए राहत कार्य जारी है।
(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
इनका भी कमबैक हो गया! खुले मैदान में घूमते दिखे डायनासोर्स? Video में दिखा हैरान कर देने वाला नजारा
Video: वाह! क्या दिमाग पाया है दीदी ने, बैक विंडो नहीं हो रही थी बंद तो जीप का टायर खोलने लगी महिला