आपने देखा होगा कि लोग नावों पर भारी-भरकम समान लादकर एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हैं। जब नाव किनारे पर लगती है तो उसे वापस उतार लिया जाता है। कई बार तो यह भी देखने को मिलता है कि लोग अपनी गाड़ियों को भी नाव पर लाद देते हैं और फिर उसे किनारे आते ही उतार लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी नाव पर चार पहिया वाहन को लादकर ले जाते हुए देखा है? अगर देखा भी होगा तो आपके मन में ये साल जरूर आया होगा कि आखिर ये गाड़ी नाव से कैसे उतरेगी।
ड्राइवर ने इस सूझबूझ से उतार दी नाव पर लदी वैन
कुछ ऐसा ही नजारा एक वायरल वीडियो में देखने को मिला। जहां एक नाव पर लदी भारी-भरकम वैन को उतारते हुए देखा गया। जिस तरीके से उस वैन को नाव पर से उतारा गया वह किसी फिल्मी सीन के स्टंट से कम नहीं था। दरअसल, वैन को उतारने वाला ड्राइवर बहुत ही कुशल ड्राइवर था। जिसे उस वैन को उतारने के लिए केवल दो साधारण लकड़ी के फट्टों को नाव से लगाकर उस पर वैन को सावधानी से चलाते हुए, गाड़ी को सड़क पर उतार दिया। उसे यह काम निपटाने में जरा भी देर नहीं लगी।
ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल देखकर दंग रह गए लोग
वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वैन के टायरों की दूरी के हिसाब से ड्राइवर ने नाव से लगाकर लकड़ी के दो फट्टों को रखा है और उसके बाद उस गाड़ी को उन फट्टों पर खड़ाकर धीरे-धीरे उसे फट्टे पर चलाते हुए जमीन पर उतार देता है। इस दौरान कोई अनहोनी ना हो इसलिए कार को रस्सी से बांधा गया है। टीम वर्ख और हैवी ड्राइवर के एक्पीरियंस के बदौलत उस वैन को नाव से उतार लिया जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल पर दंग रह गए और इस ड्राइवर को हैवी ड्राइवरों का भी बाप बताने लगे। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Tiwari__Saab नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
Video: घर बसने से लेकर टूटने तक का सफर, मेहंदी डिजाइन के जरिए महिला ने शेयर की अपनी दर्द भरी कहानी