Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'आ गया हैवी ड्राइवरों का बाप', नाव से लगाया दो फट्टा और पलक झपकते सड़क पर उतार दी भारी-भरकम वैन, देखें Video

'आ गया हैवी ड्राइवरों का बाप', नाव से लगाया दो फट्टा और पलक झपकते सड़क पर उतार दी भारी-भरकम वैन, देखें Video

अब तक आपने कई हैवी ड्राइवरों को देखे होंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ड्राइवर का वीडियो देख आप यही कहेंगे कि ये तो सारे हैवी ड्राइवरों का बाप निकला।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 14, 2024 17:24 IST, Updated : Dec 14, 2024 17:24 IST
नाव से वैन को उतारते हुए ड्राइवर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA नाव से वैन को उतारते हुए ड्राइवर

आपने देखा होगा कि लोग नावों पर भारी-भरकम समान लादकर एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हैं। जब नाव किनारे पर लगती है तो उसे वापस उतार लिया जाता है। कई बार तो यह भी देखने को मिलता है कि लोग अपनी गाड़ियों को भी नाव पर लाद देते हैं और फिर उसे किनारे आते ही उतार लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी नाव पर चार पहिया वाहन को लादकर ले जाते हुए देखा है? अगर देखा भी होगा तो आपके मन में ये साल जरूर आया होगा कि आखिर ये गाड़ी नाव से कैसे उतरेगी। 

Related Stories

ड्राइवर ने इस सूझबूझ से उतार दी नाव पर लदी वैन

कुछ ऐसा ही नजारा एक वायरल वीडियो में देखने को मिला। जहां एक नाव पर लदी भारी-भरकम वैन को उतारते हुए देखा गया। जिस तरीके से उस वैन को नाव पर से उतारा गया वह किसी फिल्मी सीन के स्टंट से कम नहीं था। दरअसल, वैन को उतारने वाला ड्राइवर बहुत ही कुशल ड्राइवर था। जिसे उस वैन को उतारने के लिए केवल दो साधारण लकड़ी के फट्टों को नाव से लगाकर उस पर वैन को सावधानी से चलाते हुए, गाड़ी को सड़क पर उतार दिया। उसे यह काम निपटाने में जरा भी देर नहीं लगी।

ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल देखकर दंग रह गए लोग

वायरल वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वैन के टायरों की दूरी के हिसाब से ड्राइवर ने नाव से लगाकर लकड़ी के दो फट्टों को रखा है और उसके बाद उस गाड़ी को उन फट्टों पर खड़ाकर धीरे-धीरे उसे फट्टे पर चलाते हुए जमीन पर उतार देता है। इस दौरान कोई अनहोनी ना हो इसलिए कार को रस्सी से बांधा गया है। टीम वर्ख और हैवी ड्राइवर के एक्पीरियंस के बदौलत उस वैन को नाव से उतार लिया जाता है। इस  वीडियो को देखने के बाद लोग ड्राइवर की ड्राइविंग स्किल पर दंग रह गए और इस ड्राइवर को हैवी ड्राइवरों का भी बाप बताने लगे। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Tiwari__Saab नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

Video: घर बसने से लेकर टूटने तक का सफर, मेहंदी डिजाइन के जरिए महिला ने शेयर की अपनी दर्द भरी कहानी

मालिक को छोड़ने को तैयार नहीं था हाथी, खुद से दूर जाते देख उमड़ा गजराज का प्यार, दोस्ती का ये Video देख खुश हुए लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement