आपने अकसर लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि सरकारी स्कूल में पढ़ाई में नहीं होती है। हमारा बच्चा तो पढ़ना चाहता लेकिन सरकारी में कोई टीचर पढ़ाता ही नहीं है। ऐसे लोगों की आंखों से पर्दा हटाने का काम यह वायरल वीडियो कर रहा है। वीडियो में शिक्षक बच्चों को महीनों के नाम याद कराने की कोशिश कर रहे हैं। उनका तरीका काफी अनोखा है इसलिए लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कविता के जरिए पढ़ाते दिए टीचर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टीचर बच्चों को महीनों के नाम याद करवाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर वो अन्य टीचर्स की तरह बोलकर नहीं बल्कि कविता के जरिए बच्चों को महीनों के नाम याद दिला रहे हैं। टीचर कहते हैं, 'जनवरी आई, जनवरी आई, नए साल की खुशियां लाई।' इसके बाद बच्चे भी इस कविता को रिपीट करते हुए सुनाई और दिखाई दे रहे हैं। यह टीचर इसी तरह सभी महीनों के नाम याद करा रहे हैं।
लोगों ने जमकर की तारीफ
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bansal2412 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4.6 मिलियन लोग देख चुके हैं और 1 लाख 40 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- जो टीचर स्कूल में कमियां गिनते हैं आप जैसे शिक्षक से उनको सीखना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- जो बोलते हैं सरकारी स्कूलों में शिक्षक पढ़ाते नहीं हैं बच्चों को, उनके मुंह पर तमाचा है ये वीडियो। एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा लगा ये वीडियो देख कर।
यहां देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें-
इस लड़के के आगे तो अच्छी-अच्छी लड़कियां भी हो जाएंगी फेल, Video ने सोशल मीडिया पर मचाया गदर