सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ छाया ही रहता है। आप जितनी बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाएंगे, उतनी बार आपको कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाएगा। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्ट हो या कोई दूसरा प्लेटफॉर्म हो, हर जगह लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते ही हैं और फिर उन्हीं पोस्ट में से कुछ जो बहुत अलग होते हैं या पहली बार दिखा होता है, वो वायरल हो जाते हैं। आपने भी अपनी टाइमलाइन पर एक से बढ़कर एक वायरल वीडियो और फोटो देखे होंगे। अभी एक वीडियो वायरल हो रहा है तो आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक आदमी इंडियन स्टाइल कमॉड में कोई लिक्विड डाल रहा है मगर समझ नहीं आता है कि वो क्या है। कुछ देर बाद वो माचिस जलाकर जैसे ही उस पर फेंकता है तब पता चलता है कि उसने पेट्रोल डाला था। अब पेट्रोल पर माचिस की तिल्ली फेंकते ही वहां तुरंत आग लग जाती है और वो इसका वीडियो बनाते हैं। वीडियो पर टेक्स्ट लेयर किया है जिसमें लिखा है, 'बैक्टीरिया कैसे क्लीन करें।' वीडियो अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ये तो नेक्स्ट लेवल है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पूरा बैक्टीरिया समाज में डर का माहौल है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई टॉयलेट के साथ पूरा घर भी क्लीन हो जाएगा इससे तो। तीसरे यूजर ने लिखा- बहुत ही सुंदर प्रस्तुति। चौथे यूजर ने लिखा- टॉयलेट क्लीन नहीं मौत का खेल। एक अन्य यूजर ने लिखा- कितनों का अंतिम संस्कार कर दिया भाई ने।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाता दिखा पुलिस वाला, सवाल पूछने पर मिला यह जवाब
लड़की को बाइक चलाते देख लड़के ने दिया ऐसा रिएक्शन कि Video हो गया वायरल, आप भी देखें




