Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: कभी देखा है ऐसा Cool टीचर, बच्चों को नंबर बताने के अनोखे तरीके पर फिदा हुए लोग

Video: कभी देखा है ऐसा Cool टीचर, बच्चों को नंबर बताने के अनोखे तरीके पर फिदा हुए लोग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक टीचर अपने अनोखे तरीके से लोगों का दिल जीत रहा है। आंसर शीट पर आंसर के अनुसार फनी स्टीकर लगाकर उन्हें दे रहा है।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Dec 08, 2023 16:34 IST, Updated : Dec 08, 2023 16:34 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : SOCIAL MEDIA टीचर ने नंबर बताने के लिए अपनाया अनोखा तरीका

किसी भी देश का भविष्य वहां के बच्चों के हाथ में होती है। इसके लिए हर देश की सरकार बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देती है। अगर आप समय के अनुसार तुलना करें तो अब पढ़ाई काफी बदल गई है। आजकल बच्चों पर प्रेशर भी काफी रहता है क्योंकि उनका कॉम्पटीशन बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में उन्हें सबसे ज्यादा दुख तब होता है जब वो अपनी मार्कशीट में कम नंबर देखते हैं। कम नंबर आने पर बच्चे काफी दुखी होते है। अब यह एक टीचर का कर्तव्य है कि उनके स्टूडेंट उदास होने के बजाए अगली बार और मेहनत करें। इसके लिए कई टीचर अलग-अलग तरीका भी अपनाते हैं, जैसे इन महाशय ने किया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

नंबर बताने का अनोखा तरीका

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टीचर सभी बच्चों के आंसर शीट पर फनी स्टीकर लगा रहा है। वह बच्चों के नंबर के मुताबिक आंसर लगा रहा है और उन्हें अगली बार और मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी तारीफ हो रही है। वैसे तो यह काफी छोटा कदम है लेकिन इससे बच्चे उदास नहीं होंगे और टीचर के इस व्यवहार की वजह से उनका बॉन्ड भी मजबूत होगा।

लोगों ने की तारीफ

इस वीडियो को एक्स पर @madamayo_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- यह देखकर मुझे और मेहनत करने का मन करेगा। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 68 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मुझे फिर से बच्चा बनने का मन कर रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- यह एक क्रिएटिव तरीका है जो मुझे पसंद आया।

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-

दोस्तों ने अपने जान की बाजी लगाकर दोस्त की बचाई जान, यमराज बोला- 'Emotional हो गया'

गुस्से से लाल थी पत्नी, पति ने अपने इस टैलेंट से खुश कर दिया, Video देख लोग बोले- अगला पार्ट कब आएगा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail