Sunday, March 30, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: फल से बनाया केक, गजराज ने फूंक मार बुझाई कैंडल, मालिक ने कुछ ऐसे मनाया अपने हाथी का बर्थडे

Video: फल से बनाया केक, गजराज ने फूंक मार बुझाई कैंडल, मालिक ने कुछ ऐसे मनाया अपने हाथी का बर्थडे

हाथी का ये बर्थडे सेलिब्रेशन और उसका वायरल वीडियो एक बात साबित करता है वह ये कि प्यार और खुशी की कोई सीमा नहीं होती। मालिक और हाथी की ये जोड़ी अब सोशल मीडिया पर हर किसी की फेवरेट बन गई है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 28, 2025 23:41 IST, Updated : Mar 29, 2025 12:01 IST
हाथी की जन्मदिन मनाता उसका मालिक
Image Source : SOCIAL MEDIA हाथी की जन्मदिन मनाता उसका मालिक

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता है, लेकिन जब बात अपने प्यारे पालतू की खुशी की हो, तो लोग हर हद पार कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक मालिक ने अपने हाथी का जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। फलों से बना एक खूबसूरत केक, ढेर सारी खुशियां और हाथी का मासूम उत्साह - इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया। 

हाथी के लिए खास बर्थडे प्लान

वीडियो में दिखता है कि मालिक ने अपने हाथी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके लिए खास तौर पर फलों से एक बड़ा सा केक तैयार किया गया। इसमें तरह-तरह के फल जैसे केले, सेब, तरबूज और अनानास को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया था। ये केक न सिर्फ देखने में लाजवाब था, बल्कि हाथी के लिए एकदम हेल्दी ट्रीट भी था। मालिक ने हाथी को ये केक पेश किया, और फिर जो हुआ, वो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आया।

हाथी का क्यूट रिएक्शन

जैसे ही हाथी ने अपने सामने ये फल भरा केक देखा, उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वीडियो में हाथी अपनी सूंड से फलों को उठाते हुए बड़े चाव से खाता नजर आया। उसका मासूम अंदाज और उत्साह देखकर ऐसा लगा जैसे वो सचमुच अपने बर्थडे की खुशी को सेलिब्रेट कर रहा हो। मालिक भी पास खड़े होकर उसे प्यार से देखते रहे और इस पल को कैमरे में कैद कर लिया। ये नजारा इतना प्यारा था कि वीडियो देखने वाले हर शख्स का दिल पिघल गया।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही ये तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने इसे खूब पसंद किया और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। किसी ने लिखा, "हाथी का बर्थडे इतना क्यूट हो सकता है, सोचा ही नहीं था!" तो किसी ने मालिक की तारीफ करते हुए कहा, "अपने पेट के लिए इतना प्यार - ये है असली बॉन्डिंग।" इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हंसाया, बल्कि इंसान और जानवरों के बीच के खूबसूरत रिश्ते को भी दिखाया।

वीडियो में एक सबक भी छुपा है

ये वीडियो सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि ये हमें ये भी सिखाता है कि अपने पालतू जानवरों की खुशी का ख्याल रखना कितना जरूरी है। मालिक का अपने हाथी के लिए ऐसा प्यार और समर्पण देखकर ये एहसास होता है कि हर जीव की भावनाएं होती हैं, और उन्हें भी उत्सव का हक है। फलों से बना ये केक एक छोटा सा जरिया बना, जिसने एक बड़े संदेश को लोगों तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:

'RCB इस बार नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी', IPL 18 के विजेता को लेकर महिला ने किया यह ऐलान

VIDEO: 'धरती पर रहते ही मिल गई अप्सरा', विदेशी युवती के साथ बाबा जी को डांस करते देख पब्लिक ने खूब लिए मजे

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement