Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'लुगाई नाचण का टैम', हरियाणवी परिवार ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, देख लोगों ने कहा- रे ताऊ ई कैसो कार्ड छपाए दौ

'लुगाई नाचण का टैम', हरियाणवी परिवार ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, देख लोगों ने कहा- रे ताऊ ई कैसो कार्ड छपाए दौ

हरियाणा में एक परिवार के घर में 26 नवंबर को शादी समारोह था। जिसमें परिवार के लोगों ने शादी के कार्ड को ठेठ हरियाणवी बोली में छपवाया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 09, 2024 18:31 IST, Updated : Dec 09, 2024 18:31 IST
शादी का कार्ड- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA शादी का कार्ड

शादी-ब्याह का टाइम चल रहा है और इससे जुड़े पोस्ट की तो सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है। हाल में एक हरियाणवी परिवार का कार्ड इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा इसलिए हो रही क्योंकि शादी के इस कार्ड को हरियाणवी बोली में छपवाया गया है। जिसे पढ़ने के बाद शादी में मेहमान आए या ना आए लेकिन यह कार्ड देखकर उनका सिर जरूर चकरा जाएगा। 

हरियाणवी में छपाया गया शादी का कार्ड

शादी के इस कार्ड को हरियाणा के सोनीपत में रहने वाली देशवाल फैमिली ने छपवाया था। जिनके घर पर 26 नवंबर को शादी थी। जिस पर शादी का पूरा शेड्यूल ठेठ हरियाणवी बोली में लिखी गई है। जिसे पढ़ने के बाद तो आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। जैसे कार्ड पर शादी का ब्यौरा की जगह “ब्याह का हाल-चाल” लिखा हुआ है। जिसके बाद कार्ड पर 'लुगाई नाचण का टैम - 8 बजे सांझ नै लिखा गया है। इसका संबंध शायद लेडीज़ संगीत कार्यक्रम से है। जो शाम को 8 बजे से शुरू होगा। इसके अलावा 'रोटी खावण का टैम' 12 बजे दुफारे नै, लिखा हुआ है। इसका मतलब दावत 12 बजे दोपहर में होगी। आगे 'घौड़ी पै बैठण का टैम' 5 बजे सांझ नै, लिखा है। जिसका मतलब ये हुआ कि बारात के निकलने का टाइम शाम के 5 बजे का है।

स्वागत के लिए लिखी गईं दो पंक्तियां

कार्ड में सबसे ऊपर मेहमानों को बुलाने के न्यौते के लिए हरियाणवी में बहुत ही शानदार पंक्तियां लिखी गई हैं। जिसमें लिखा गया है- “बड़े चाव तै न्यौदा देरे, सब काम छोडकै आणा होग्या, बख्त लिकडज्या, बाट खडी रहज्या सिर पै कसूता उल्हाणा होग्या।” इसका मतलब ये हुआ कि शादी का न्यौता दे रहे हैं, सब काम छोड़कर आना होगा। टाइम निकाल लीजिए, हम आपकी स्वागत के लिए द्वार पर खड़े मिलेंगे। 

लोगों ने कमेंट कर खूब लिए कार्ड छपवाने वाले परिवार के मजे

शादी के इस कार्ड को सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। फिलहाल हमने इस कार्ड को फेसबुक पर शेयर किए गए नाजिया खान की वॉल से आपके लिए लेकर आए हैं। जिनके पोस्ट को लाखों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। साथ ही कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जिसमें कई लोगों के लिए ऐसा कार्ड छपवाना नई बात है तो कई लोगों का कहना है कि अब ऐसे कार्ड छपवाना नॉर्मल सी बात हो गई है। कई लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए परिवार के खूब मजे भी लिए हैं। जबकि कुछ लोगों ने ऐसे कार्ड छपवाने वाले को बहुत ही क्रिएटिव बताया।

ये भी पढ़ें:

VIDEO: पेट्रोल छिड़ककर बाइक में लगाई आग, पुष्पा 2 की रिलीज को फैन्स ने कुछ इस तरह किया सेलिब्रेट

बाप रे इतना बड़ा सांप! खतरनाक एनाकोंडा को बिस्तर पर लिए साथ में सोया शख्स, वायरल Video देख अटकी लोगों की सांसे

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement