Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. हापुड़: चलती बाइक की टंकी पर पत्नी को बिठाकर रोमांस कर रहा था पति, VIDEO हुआ वायरल तो कटा 8 हजार का चालान

हापुड़: चलती बाइक की टंकी पर पत्नी को बिठाकर रोमांस कर रहा था पति, VIDEO हुआ वायरल तो कटा 8 हजार का चालान

हापुड़ में बाइक की टंकी पर बिठाकर पत्नी को घुमाना एक पति को भारी पड़ गया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर हापुड़ पुलिस ने 8 हजार रुपए का चालान किया है। इस बारे में पुलिस ने एक्स पर पोस्ट भी किया।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Oct 10, 2023 21:38 IST, Updated : Oct 10, 2023 21:38 IST
 Hapur
Image Source : SOCIAL MEDIA हापुड़ में स्टंट करते कपल का वीडियो वायरल

हापुड़: बाइक एक्सीडेंट की तमाम घटनाओं के बावजूद कुछ युवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उनकी गैरजिम्मेदाराना हरकत न केवल उनकी जान के लिए खतरा बन रही हैं, बल्कि वह दूसरों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। ताजा मामला यूपी के हापुड़ जिले का है, जहां दिल्ली-मुरादाबाद हाइवे पर एक नवविवाहित जोड़े का वीडियो वायरल हो गया।

बाइक पर सवार इस जोड़े ने खुलेआम ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं और बाइक चला रहे शख्स ने महिला को चलती बाइक की टंकी पर बिठा लिया और रोमांस करने लगा। मिली जानकारी के मुताबिक, इस कपल की 3-4 दिन पहले ही शादी हुई है और दोनों मुरादाबाद के रहने वाले हैं। कपल की इस लापरवाही का किसी शख्स ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद हापुड़ पुलिस हरकत में आई और उसने बाइक का 8 हजार रुपए का चालान किया है। 

हापुड़ पुलिस ने क्या कहा?

हापुड़ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'थाना सिम्भावली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक कपल द्वारा बाइक से स्टंटबाजी करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। हापुड़ पुलिस ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लिया है और उस बाइक का एमवी एक्ट के तहत 8 हजार रुपए का चालान किया गया है। इसके अलावा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।'

ये भी पढ़ें: 

ब्रिटेन: विपक्षी नेता कीर स्टार्मर दे रहे थे भाषण, प्रदर्शनकारी ने ऊपर से डाल दिया ग्लिटर, देखें VIDEO

इजरायल में हमास के हमलों के बीच कपल ने बच्चों को बचाने के लिए 7 आतंकियों को मार गिराया, खुद भी गंवाई जान

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement