Highlights
- कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में पाबंदियां लगाई गईं हैं
- कोरोना संक्रमण की वजह से न्यू ईयर पार्टी पर ग्रहण लग गया है
- दुनिया भर के लोग नए साल की खुशियां मनाना चाहते हैं, लेकिन कोविड के खतरे को देखते हुए ऐसा करना सुरक्षित नहीं है
कोरोना संक्रमण अपने नए वेरिएंट ओमिक्रॉम के जरिए पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है, जिसके चलते भारत के कई राज्यों में पाबंदियां लगाई गईं हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से न्यू ईयर पार्टी पर ग्रहण तो लगा है लेकिन सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। ऐसे में आप घर पर ही कुछ दिलचस्प तरीकों से नए साल की पार्टी को एंजॉय कर सकते हैं।
चलिए आज हम आपको कुछ बेहतरीन आईडियाज बताते हैं जिनसे आप घर पर रहकर भी न्यू ईयर को स्पेशल बना सकते हैं।
बोन फायर पार्टी -
ठंड के मौसम में लोग बोन फायर पार्टी को अधिक पसंद करते हैं। ठंड का मौसम हो और नए साल की शाम हो, तो घर पर बोर्नफायर पार्टी से बेहतर और क्या हो सकता है। न्यू ईयर पार्टी के लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। आप अपने घर में जगह के हिसाब से इसे प्लान कर सकते हैं अगर आपके घर में जगह नहीं है तो आप इसे गार्डन में या फिर छत पर भी कर सकते हैं।टीवी या साउंड सिस्टम पर कुछ बेहतरीन गाने व मूवी लगाएं और इंज्वॉय करें।बोन फायर पार्टी में आप मूंगफली, गजक, पॉपकॉर्न और कुछ मजेदार स्नैक्स को शामिल कर सकते हैं, इससे पार्टी का मजा दोगुना हो जाएगा।
New Year Party Recipe: न्यू ईयर पार्टी का मैन्यू होगा जायकेदार, बस बनाएं ये 4 रेसिपीज
घर को सजाएं-
अगर आप न्यू ईयर पर बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो आप अपने घर को ही पार्टी प्लेस बना सकते हैं। जी हां आप घर को भी पार्टी प्लेस की तरह सजा सकते हैं। आप परिवारों वालों के साथ घर पर पार्टी प्लान कर सकते हैं। अगर घर में बच्चे हैं तो आप घर को रंग बिरंगी थीन के साथ सजा सकते हैं और यदि आप बड़े लोगों के साथ पार्टी का सोच रहे हैं तो आप इसे ब्लैक एंड व्हाइट के सात भी तैयार कर सकते हैं। पार्टी में घर को खूबसूरत लाइट्स से सजाएं और चारों तरफ लाइट लगाएं। इसके साथ ही बच्चों के लिए गुब्बारों से भी सजावट कर सकते हैं।
सब साथ मिलकर बनाएं टेस्टी खाना-
भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें एक दूसरे के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता है। अगर आपकी भी यहीं शिकायत है तो आपको इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता है। जी हां आप इस न्यू ईयर कुछ ट्राई करें, जो आपने पहले कभी ना बनाया हो। अगर आप चाहते हैं कि कुकिंग में और भी ज्यादा मजा आए तो आप इसमें फैमिली के अन्य सदस्यों जैसे अपने पार्टनर व बच्चों को भी शामिल करें। इससे आपकी पार्टी भी हो जाएगी और आप साथ में समय भी बिता सकेंगे।
घरवालों के साथ खेलें मजेदार गेम-
न्यू ईयर ईव को यादगार बनाने के लिए आप कुछ मजेदार गेम घरवालों के साथ खेल सकते हैं। इसमें आप अंताक्षरी, पर्चियों वाले खेल, म्यूजिकल चेयर आदि खेल का सहारा भी ले सकते हैं। इसके साथ आप चाहें तो बच्चों के साथ कुछ पेंटिंग, वीडियो गेम्स आदि भी खेल सकते हैं।
साथ देखें पूरे साल की झलकियां-
न्यू ईयर को आने में ज्यादा समय नहीं बचा है साथ ही ये साल खत्म होने को है। इस मौके पर पूरे साल की खट्टी मीठी यादों को याद करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। आप इस साल की सभी फोटोज और वीडियोज को इकट्ठा करें और इन्हें घर पर बैठकर सभी के साथ देखें। यकीन मानिए इससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा और परिवार में प्यार बढ़ेगा।
परिवार के साथ देखें फेवरेट मूवी-
इस साल आप न्यू ईयर सेलिब्रेट करने बाहर नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान मत होइए क्योंकि आप घर पर बैठकर भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन का मजा ले सकते हैं। जी हां घर पर बैठकर सबके साथ अपनी फेवरेट मूवी देख सकते हैं, लेकिन मूवी के चयन का विशेष ध्यान रखें। सभी के अनुसार ही मूवी का चुनाव करें।