ऑनलाइन क्लासेज़ का दौर जब से शुरू हुआ है। तब से तरह-तरह के मास्टर पैदा हो गए हैं। अब समस्या ये है कि ऑनलाइन पढ़ाने वाले तो मास्टर दुनिया भर के हैं लेकिन आप उन सबमें क्या अलग कर सकते हैं। जिससे आप फेमस हो जाएं। तो इसके लिए लोगों ने कई तरीके ढूंढ निकाले हैं। जिससे वे सोशल मीडिया से लेकर हर जगह फेमस हो जाएं। इसलिए कोई गाना गाते हुए पढ़ा रहा है तो कोई भोजपुरी स्टाइल में पढ़ा रहा है। हद तो तब हो गई जब एक महिला शिक्षक अंडरवियर पहने यूट्यूब पर क्लास लेने लगी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अब इसी होड़ में शामिल एक और गुरु जी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है। जो अपने छात्रों को हनुमान जी बनकर उन्हें IAS का कोर्स पढ़ा रहे हैं।
हनुमान जी बनकर छात्रों को IAS की क्लास देते नजर आया शख्स
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग इस मास्टर पर भगवान का अपमान करने का आरोप लगाने लगे। लोग का कहना है कि इस तरह के ढोंगी मास्टर अपना धंधा-पानी चलाने के लिए अलग-अलग तरीके निकाल रहे हैं और भगवान का भी अपमान कर रहे हैं। एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा कि, "हनुमान जी आप सभी को UPSC क्लियर करवा देंगे, इन्हें लगता है कि भगवान का नाम लेकर आप कुछ भी कर सकते हैं, क्योंकि वह ट्रेंड में आ ही जाएगा। टेंशन आप बिल्कुल मत लीजिए, आपका UPSC क्लियर होकर रहेगा। बस आप इस हनुमान रूपी मास्टर जी से पढ़ लीजिए।
वीडियो देख लोगों ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट
दूसरे ने लिखा- अब ऐसे लोगों को क्या ही कहा जाए, इनका अंतिम उद्देश्य किसी तरह गरीब छात्रों को IAS/PCS का सपना दिखाकर उन्हें लूटा जाए। तीसरे ने लिखा- पूरी शिक्षा व्यवस्था को मजाक बना कर रख दिया है। एक अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा- भगवान का नाम किसी उद्देश्य के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल करना अनुचित है। यह न केवल धार्मिक भावनाओं का अपमान है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देता है। किसी भी व्यवसाय या शिक्षा क्षेत्र में सफलता मेहनत और ईमानदारी से ही मिलती है, न कि धोखाधड़ी से।
सोशल मीडिया पर छाया ये वीडियो
हनुमान जी बने इस शिक्षक का वीडियो @SuryalMiss नाम की यूजर ने शेयर किया है। जिसे कई अन्य लोगों ने भी शेयर किया है। सोशल साइट एक्स पर इस शिक्षक की तस्वीर पोस्ट करते हुए जैकी यादव @JaikyYadav16 नाम के यूजर ने अपनी टिप्पणी दी है। वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 3200 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है।
ये भी पढ़ें:
कामवाली बाई के लिए शख्स ने बनाया CV, वायरल होते ही मिलने लगे जॉब ऑफर
Video: शादी के मंडप में कुत्ते ने मचाया आतंक, पड़ा दुल्हन के पीछे