![बैंड बजाता हुआ शख्स](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
एक इंजीनियर कुछ भी कर सकता है, आपने कभी ना कभी इस लाइन को सुना जरूर होगा। ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि इंजीनियर का स्टूडेंट पढ़ाई करने के बाद दूसरे फील्ड में भी नौकरी करते हुए दिखाई देते हैं। कोई एक्टिंग के क्षेत्र में चला जाता है तो कोई सेल्स में चला जाता है। कुछ इंजीनियर छात्र पढ़ाई पूरा करने के बाद अपना स्टार्टअप शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भी एक शख्स ने दावा किया है कि उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है मगर नौकरी नहीं लगने के बाद उसने अपना स्टार्टअप शुरू किया है।
वायरल वीडियो में शख्स क्या बोला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ने अपने सिर पर बैंड-बाजा वालों की टोपी पहनी हुई है और उसके हाथ में एक बाजा नजर आ रहा है। वीडियो में वह कहता है, 'इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी मगर नौकरी नहीं लगा। कोई बात नहीं है क्योंकि An engineer can do anything। मैंने बैंड बाजा का स्टार्टअप शुरू किया है। आप किसी भी छोटी-मोटी पार्टी के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं।' इसके बाद सब बैंड बजाने लगते हैं। बता दें कि इस वीडियो को मनोरंजन की दृष्टि से बनाया गया है। वीडियो के आखिर में इस बात की जानकारी भी दी गई है।
यहां देखें वायरल वीडियो
वीडियो को देखकर लोगों ने क्या कहा?
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @ChapraZila नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, 'इंजीनियरिंग करने के बाद बैंड पार्टी का स्टार्टअप।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 70 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मन लगाकर पढ़ लिया होता तो आज बैंड बजाना नहीं पड़ता, खुद तो बदनाम हो ही साथ में पूरी इंजीनियरिंग बिरादरी को भी बदनाम कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- अरे ये सोशल मीडिया के लोग हैं, कंटेंट के लिए कुछ भी करेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- IAS भी बन सकते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- कुछ घण्टे की बारात का कम से कम 30-50 हज़ार का रेट है, बड़े शहर में वो भी मामूली से बैंड और घोड़ी का, बड़े नामी बैंड लाखों रुपये में बुक होते है, छोटा मोटा काम नहीं है।
ये भी पढ़ें-
सरदार जी ने अपनी बहादुरी से लुटेरों के इरादों पर फेरा पानी, Video देखकर लोग कर रहे हैं तारीफ