Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'साइड में मिलती है लाश, देखो जगह है खास', टूर गाइड ने पर्यटकों को कराई ऐसी सैर कि कांप उठा कलेजा, देखें Video

'साइड में मिलती है लाश, देखो जगह है खास', टूर गाइड ने पर्यटकों को कराई ऐसी सैर कि कांप उठा कलेजा, देखें Video

सोशल मीडिया पर एक टूर गाइड का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें टूर गाइड पर्यटकों को भेड़ाघाट का टूर शायराने अंदाज में करवाते नजर आ रहा है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 14, 2025 18:48 IST, Updated : Jan 14, 2025 18:48 IST
पर्यटकों को सैर करवाता टूर गाइड
Image Source : SOCIAL MEDIA पर्यटकों को सैर करवाता टूर गाइड

आमतौर पर हम किसी भी पर्यटन स्थल पर घूमने जाते हैं तो हमें उस जगह के बारे में जानने के लिए एक टूर गाइड की आवश्यकता पड़ती है। टूर गाइड हमें अच्छे से उस जगह के महत्व और उसके फेमस होने की वजहें बताता है। लेकिन हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसे टूर गाइड का वीडियो वायरल हुआ जिसे देख पर्यटकों के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स की भी रूह कांप गई। 

भेड़ाघाट घूमने पहुंचे थे पर्यटक

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ पर्यटक नाव पर बैठकर जबलपुर स्थित भेड़घाट के नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं। नाव चलाने वाला ही उनका टूर गाइड बना हुआ है। वह पर्यटकों को भेड़घाट के डरावने मंजरों से रूबरू करवा रहा है। टूर गाइड बना नाविक अपने शायराना अंदाज में भेड़ाघाट के खतरनाक और भयावह खाइयों के बारे में बता रहा है। वीडियो में उस टूर गाइड को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "अच्छा भइया साइड में ये देखो ऊंचा पहाड़। मूवी जलजला में लिया गया था इसका सीन। कलाकार धर्मेंद्र, डैनी और शत्रुघ्न सिन्हा ऊपर से जंप लगाते, हालांकि वो जंप नहीं लगाते, उनके पुतले फेंके जाते, अगर वो जंप लगाएंगे, दोबारा फिल्मों में नजर नहीं आएंगे।"

टूर गाइड ने शायराने अंदाज में लोगों को घुमाया भेड़ाघाट

आगे वह टूर गाइड इसके पीछे की वजह भी शायराने अंदाज में बताता है और कहता है, "जी, क्योंकि पानी में गहराई 350 फीट है यहां पर।" इतने में एक पर्यटक को इतनी गहराई का भरोसा नहीं होता है और वह एक बार फिर टूर गाइड से पूछकर यह कंफर्म करता है। आगे टूर गाइड बताता है, "जी भइया थ्री फाइव जीरो, जिसको यकीन ना हो वह कूद के देखे हीरो, फिर 4 दिन में डबल जीरो। साइड में मिलती है लाश, देखो जगह है खास, बॉडी निकलती है चार दिन के बाद, केवट भाई भेजवा देते हैं मेडिकल साईं, डॉक्टर भी चीर-फाड़कर कर देगा राई, इतने मारते हैं गंध कि घर के नहीं करते पसंद।" इतने में वीडियो इसी प्वाइंट पर खत्म हो जाता है।

'नाव पर बैठी पूरी सवारी डर गई'

इस पर्यटन वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sutta_gram नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक करीब लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई है। जहां कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा- नाव पर बैठी पूरी सवारी डरी हुई है। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने लिखा- ये शायरी कम चेतावनी ज्यादा लग रही है। 

ये भी पढ़ें:

शोक सभा में नचाई गई बार गर्ल, मृतकों को मिली ऐसी श्रद्धांजलि कि तृप्त हो गई आत्मा, देखें Video

साध्वी बनी अमेरिकी महिला की हिंदी सुन नहीं होगा कानों पर यकीन, कभी घूमने आईं थी हमारे देश, इतना भाया कि यहीं रह गईं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement