Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: शादी में दावत उड़ाने गए मेहमान डोसे पर टूट पड़े, लूट के बीच सीधा तवे से ही उठाकर खाने लगे लोग

Video: शादी में दावत उड़ाने गए मेहमान डोसे पर टूट पड़े, लूट के बीच सीधा तवे से ही उठाकर खाने लगे लोग

शादियों के दौरान अक्सर लोगों को अपने पसंदीदा आइटम वाले स्टॉल पर भीड़ लगाते हुए देखा जाता है। लेकिन एक शादी समारोह में डोसे के स्टॉल पर लोगों की ऐसी भीड़ टूट पड़ी कि डोसा लूटने के लिए अफरा-तफरी मच गई।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Dec 03, 2024 7:17 IST, Updated : Dec 03, 2024 7:17 IST
डोसा खाने के लिए टूटे लोग
Image Source : SOCIAL MEDIA डोसा खाने के लिए टूटे लोग

आज कल लोग शादियों में जमकर पैसा खर्च करते हैं। खाने-पीने के लिए कई तरह के पकवान बनते हैं। स्टार्टर से लेकर मेनकोर्स तक के खाने मेहमानों के लिए बनाए जाते हैं। लोग अपनी मर्जी के हिसाब से खाना खाते हैं। शादियों में इतने इंतजामात देख कुछ मेहमानों की नजर बस खाने के स्टॉल्स पर ही टिकी होती है। खाना जैसे ही स्टार्ट होता है। लोग मख्खी की तरह हर एक स्टॉल पर टूट पड़ते हैं। अब इस वीयरल वीडियो में ही देख लीजिए जिसमें स्टॉर्टर के तौर पर मिल रहे डोसे पर लोग इस कदर टूट पड़े कि डोसा तवा पर जाते ही लोग उसे उठाकर अपने प्लेट में रख ले रहे हैं।

Related Stories

डोसे के लिए मची लूट

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेहमान डोसे के लिए मारा-मारी करते नजर आ रहे हैं। डोसे के लिए इस तरह से लोग एक दूसरे से जूझ रहे हैं, जैसे इससे पहले ना कभी डोसा खाया हो और ना ही कभी आज के बाद मिलेगा। यह नजारा जिसने भी देखा उसने अपना माथा पकड़ लिया। वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि डोसा लूटने के लिए लोग किस कदर बेताब हैं। जहां एक तरफ डोसा बनाने वाला शख्स डोसे को तवे पर अभी डालकर पका ही रहा था कि लोग डोसे को तवे पर से ही उठाकर अपनी प्लेट में रखने लगे। कई लोगों को गर्म तवे की परवाह किए बिना उस पर रखे डोसा को अपने हाथों से उठाकर उसे अपने प्लेट में रखते देखा गया। डोसे के लिए ऐसी लूट आपने कभी नहीं देखी होगी।

वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर दी अपनी प्रतिक्रिया

इस मजेदार वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @ChapraZila नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे अब तक करीब 3 लाख लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भारत में शादियों में खाना किसी जंग से कम नहीं होता। दूसरे ने लिखा- इस देश में हर चीज की लूट है। तीसरे ने लिखा- लगता है इन लोगों को कई दिनों से खाना नहीं मिला। 

 

ये भी पढ़ें:

Black Box किस कलर का होता है, काला नहीं फिर भी क्यों पड़ा ये नाम

बिना ड्राइवर के दौड़ते दिखी स्कूटी, Video देख कुछ लोग हुए हैरान तो कुछ ने पकड़ी चाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement