लोग कोई भी बड़ी खरीददारी करते हैं तो उसका ब्यौरा किसी पेपर पर जरूर लिखवा लेते हैं। जैसे अगर आप घर या जमीन खरीदने जाएं तो उसकी रजिस्ट्री सरकारी कार्यालय में करवाई जाती है। वैसे ही अगर आप गाड़ी खरीद रहे हो तो रेजिस्ट्रेशन पेपर को RTO में जाकर अपने नाम करवाना पड़ता है। जिससे यह पुख्ता हो जाता है कि अब यह घर-जमीन या फिर गाड़ी आपकी अपनी है। कई लोग लेन-देन के ब्यौरे को स्टाम्प पेपर पर लिखवाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी दिखे जिन्होंने अपनी खरीददारी का गवाह पूरे सोशल मीडिया की जनता को ही बना लिया।
खरीददारी का ऐसा प्रमाण आज तक नहीं देखा होगा आपने
दरअसल, एक गुड्डू नाम के शख्स ने अपनी गाड़ी बब्लू नाम के शख्स को 2 लाख 80 हजार रुपए में बेची। बदले में उसके दोस्त ने वीडियो बनाकर शेयर करते हुए इस लेन-देन का गवाह पूरी सोशल मीडिया की पब्लिक को बना लिया। जिसमें उसने उस लेन-देन का पूरा ब्यौरा देते हुए बताया कि गुड्डू भाई को पूरे 2 लाख 80 हजार रुपए दे चुके हैं। जिसे उन्होंने अपने हाथ में पकड़ा हुआ है। आगे शख्स बताता है कि आज 30 तारीख है, साल 2024 और दिन सोमवार है। आज से गुड्डू भाई की गाड़ी पीछे बैठे बब्लू भाई की हो गई है। उसके बाद वह शख्स गुड्डू नाम के व्यक्ति की तरफ कैमरा घुमाते हुए हाथ में लिए पैसों पर फोकस कर उन्हें दिखाता है और कहता है ये पैसा है, जो गुड्डू भाई को पूरे मिल चुके हैं।
इस खरीददारी के गवाह बने सोशल मीडिया यूजर्स
सोशल मीडिया पर बिक्री-बटा का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने खूब मजेदार कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लो भाई सारी दुनिया बैठे-बैठे इस खरीददारी की गवाह बन गई। दूसरे ने लिखा- रील स्क्रॉल करते-करते कब गवाह बन गया कुछ पता ही नहीं चला।
ये भी पढ़ें: