Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शादी वाले दिन भी नहीं माना दूल्हा, तलब लगी तो स्टेज पर ही दुल्हन के सामने पीने के लिए निकाल लिया सिगरेट - Video

शादी वाले दिन भी नहीं माना दूल्हा, तलब लगी तो स्टेज पर ही दुल्हन के सामने पीने के लिए निकाल लिया सिगरेट - Video

कई लोगों के लिए शादी का दिन उनकी लाइफ का सबसे बड़ा दिन होता है, लेकिन कई लोग इस दिन को भी आम दिन की तरह मानकर चलते हैं। उसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिली।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Sep 03, 2024 19:21 IST, Updated : Sep 03, 2024 19:21 IST
दुल्हन के सामने सिगरेट पीने लगा दूल्हा
Image Source : SOCIAL MEDIA दुल्हन के सामने सिगरेट पीने लगा दूल्हा

कई लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते, चाहे वह आदत कितनी भी गंदी ही क्यों ना हो। वे अपनी इस आदत को कभी नहीं छोड़ते। कई बार तो वे अपनी आदत के सामने इतने मजबूर हो जाते हैं कि उन्हें यह भी नहीं दिखता कि वे कहां खड़े हैं और क्या कर रहे हैं? ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां सिगरेट पीने की आदत से लाचार एक शख्स अपनी शादी वाले दिन भी दुल्हन के सामने स्टेज पर ही पीने के लिए सिगरेट निकाल लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दूल्हे को सिगरेट की तलब लगी तो पीने के लिए निकाल लिया

वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी वाले दिन स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं। तभी अचानक से दूल्हा अपनी पैंट की जेब से सिगरेट का पैकेट निकालता है और उसमें से एक सिगरेट निकालकर मुंह में दबा लेता है। तभी दुल्हन की नजर किसी को देख अटक जाती है और वह दूल्हे को उस तरफ देखने का इशारा करने लगती है लेकिन दूल्हा तो इधर अपनी सिगरेट सुलगाने में लगा होता है। घबराहट में दुल्हन उसकी तरफ जब देखती है तो वह दूल्हे को मुंह में सिगरेट दबाए देख उस पर बुरी तरह झल्ला जाती है। दुल्हन की डांट सुनकर शख्स अपने मुंह से सिगरेट निकालकर उसे वापस डब्बे में रखने लगता है। लेकिन गुस्साई दुल्हन उसके सिगरेट के पैकेट को उसके हाथों से लेकर फेंक देती है। फिर वीडियो में अगले पल दूल्हा और दुल्हन आपस में बहस करते नजर आते हैं। जब दूल्हा अपनी होने वाली बीवी की बातों से थक जाता है तो वह अपना फोन निकालकर देखने लग जाता है। जिस पर दुल्हन और भी गुस्सा हो जाती है। वीडियो के लास्ट में दूल्हा अपनी दुल्हन पर चिल्लाते हुए नजर आता है।

वीडियो में लोगों ने अपने दोस्तों को किया टैग

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 23 लाख लोगों ने देखा और करीब साढ़े 5 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोग कमेंट कर दूल्हे में अपने दोस्त की झलक दिखने की बात कह रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा - ये तो मेरे चेन स्मोकर्स दोस्तों की शादी लग रही है। वहीं, कई लोग अपने दोस्तों को चेतावनी देते हुए शादी ना करने को लेकर उन्हें सलाह देते नजर आ रहे हैं।    

ये भी पढ़ें:

Video: राजा होगा अपने घर का, इस इलाके में बस मेरा सिक्का चलता है, 2 शेरों पर बुरी तरह टूट पड़ा एक अकेला कुत्ता

यमराज के साथ डेली उठना-बैठना है दीदी का! पहाड़ पर ढलान भरे रास्तों से बाइक लेकर गुजरती लड़की को देख हैरान हुए लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement