आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट न हो। बच्चे से लेकर बुजुर्ग शख्स तक, हर किसी को सोशल मीडिया के बारे में पता है और अधिकतर लोग आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव मिल जाएंगे। आप भी किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते ही होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप वायरल होने वाले वीडियो भी देखते होंगे। कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल होता है जिसे देखने के बाद इंसान की सारी थकान खत्म हो जाती है और वो मुस्कुराने लगता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक घर के बाद काफी पानी भरा हुआ है। ऐसी स्थिति किसी बाढ़ या फिर किसी चक्रवात के बाद ही बनती है। उसी पानी में एक शख्स अपने पोतों को मजे करता हुआ नजर आ रहा है। शख्स ने एक छोटे नाव में दोनों बच्चों को बैठा दिया है और उस नांव को एक रस्सी के जरिए अपनी स्कूटी से बांध लिया है। इसके बाद वो उस पानी में स्कूटी चलाते हुए बच्चों को बोटिंग का आनंद दिला रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Chai_Angelic नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दादाजी अपने ग्रैंड चिल्ड्रन के साथ। चेन्नई, चक्रवात।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कभी सोचा नहीं था कि चक्रवात इतना मजेदार हो सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा- आपदा में अवसर। तीसरे यूजर ने लिखा- खराब स्थिति में भी खुद को खुश रखिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह कितना प्यारा है।
ये भी पढ़ें-
25 दिन में पैसा आधा! दीदी की स्कीम देखकर आप हो जाएंगे हैरान, पोस्ट हो रहा है वायरल
पंजा लड़ाना मुरादाबाद के शख्स को पड़ गया भारी, Video देख आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी