सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग अकाउंट से कई वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं। कोई लड़ाई का वीडियो पोस्ट करता है तो कोई खतरनाक स्टंट करने वालों का वीडियो पोस्ट करता है। कोई पब्लिक प्लेस पर रील बनाने वालों का वीडियो पोस्ट करता है तो कोई दूसरा वीडियो पोस्ट करता है। इन्हीं सब वीडियो में से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। आप भी उन वीडियो को देखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है मगर ये लड़ाई या फिर स्टंट का नहीं है। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बुजुर्ग महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई हैं मतलब वो अस्पताल में भर्ती हैं। उनके नाक में पाइप लगा हुआ है। मगर इसके बावजूद उन्होंने अपने शौक को पूरा करना बंद नहीं किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि बिस्तर पर लेटे-लेटे वो अपना मेकअप कर रही हैं। वो लिप्स्टिक लगाती हैं, ब्लश लगाती हैं और बाकी मेकअप भी करती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद आपको यह तो पता चल ही जाएगा कि शौक को जब चाहे पूरा कर सकते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BaissaRathore1 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'उम्र मैटर नहीं करती है। आपका मन मैटर करता है। आपके मन पर है कि आप किसी भी स्तिथि में सकारात्मक रहो।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जिंदगी में हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- बिल्कुल उम्र मैटर नहीं करता है। तीसरे यूजर ने लिखा- हमेशा मन की सुननी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा- जुनून होना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
इस बंदे के दिमाग को सलाम है, Video देखकर आप भी इसकी करेंगे तारीफ
मैडनेस या जीनियस? बंदे का जुगाड़ देखकर आप खुद करें तय, Video हो रहा है वायरल