
सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। यहां कब आपके सामने क्या आ जाएगा, इसका अंदाजा तो आप भी नहीं लगा सकते हैं। हर दिन कुछ न कुछ ऐसा नजर आ ही जाता है जो इंसान ने अपनी आंखों से पहले नहीं देखा होता है। आप इंस्टा की बात करें, फेसबुक की या फिर एक्स प्लेटफॉर्म पर चले जाइए, हर जगह कुछ न कुछ ऐसा मिल ही जाएगा जो आपका ध्यान खींच लेगा और कुछ वीडियो तो ऐसे भी दिखते हैं जिन्हें देखते ही हंसी आ जाती है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो एक दादी का है। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या है कि वो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक दादी नजर आ रही हैं जिन्होंने साड़ी पहनी हुई है। मगर वीडियो के वायरल होने का कारण यह नहीं है। दादी ने अपनी आंखों पर एक मस्त चश्मा लगाया हुआ है और माथे पर मुरेठा बांधा हुआ है। इसके बाद क्या था, वो ऐसे-ऐसे स्टेप्स करती नजर आई कि इंसान की नजर दादी से हट ही नहीं सकती है। एक छोटे से वीडियो को आप कई बार देखेंगे क्योंकि दादी की बात ही अलग है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर gsekhar75 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नया मॉडल डांस।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देखा तो है ही, साथ में 7 लाख 77 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कैसे करके मानोगी। दूसरे यूजर ने लिखा- डांस का नया डिजाइन। तीसरे यूजर ने लिखा- लगता है दादा जी पर कब्जा जमा लिया है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें-
नाचते-नाचते चाचा को ये क्या हो गया, वायरल Video देखकर आप भी हंसने लगेंगे
आंटी को सोशल मीडिया के बारे में किसने बता दिया? अब देखना पड़ेगा उनका ऐसा Video