आजकल लोगों को किसी भी चीज की जानकारी चाहिए होती है तो वह गूगल पर सर्च करते हैं और बिना देर किए उनके सामने उस विषय का ज्ञान का भंडार आ जाता है। गूगल ने आज सब कुछ आसान बना दिया है। एक सर्च क्लिक से आपके सामने तरह-तरह के ऑप्शन आ जाते हैं। लेकिन अगर बात करें 241543903 इस नंबर की तो ये नंबर गूगल पर सर्च करते ही आपको फ्रिजर में सिर डाले हुए इंसान की तस्वीर नजर आएगी। अगर आपको हमारी बात पर भरोसा नहीं हो रहा है तो आप 241543903 इस नंबर को गूगल पर सर्च कर देखिए आपको इमेज वाले सेक्शन में इस नंबर के साथ फ्रिजर में सिर डाले हुए लोग दिखेंगे।
241543903 ये नंबर गूगल पर सर्च करें
ऐसा सिर्फ इसी नंबर के साथ क्यों होता है इसके पीछे की वजह भी आप जान लीजिए। आपको बता दें कि इसकी शुरुआत साल 2009 में हुई थी। न्यूयॉर्क के एक आर्टिस्ट डेविड हॉविर्ट्ज ने इसकी शुरुआत की थी। दरअसल, हॉविर्ट्ज ने सोशल नेटवर्किंग साइट Tumblr पर एक चैलेंज शुरू किया था, जिसमें लोगों को 241543903 इस नंबर के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने के लिए कहा गया था। इस चैलेंज में ये कहा गया था कि आपको अपनी फोटो फ्रिजर में मुंह रखकर क्लिक करवानी है। जिसके बाद लोग फ्रिजर में अपना मुंह रखकर Tumblr पर अपनी तस्वीर शेयर करने लगे। पूरी दुनिया भर से लोगों ने इस नंबर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की।
ये ही नंबर क्यों?
अब आप सोच रहे होंगे कि लोग फ्रिजर में अपना मुंह डाले हुए फोटो इसी नंबर के साथ क्यों शेयर कर रहे थे। कोई और भी नंबर तो हो सकता था न। चलिए अब आप इस नंबर के पीछे की वजह को भी जान जाइए। 241543903 नंबर की बात करें तो यह नंबर डेविड हॉर्विट्ज के फ्रीज का सीरियल नंबर था। इसलिए डेविड ने इस नंबर के साथ फ्रिजर में अपना मुंह डालकर फोटो शेयर करने को कहा था। आपके लिए यह जानकारी हमने विभिन्न मीडिया हाउस के रिपोर्ट के आधार पर निकाली है।
ये भी पढ़ें: