मेट्रो में सफर करते समय ऐसा कई बार होता है कि कोई अनजान व्यक्ति आकर आपसे आपका फोन मांगता है। अनजान व्यक्ति फोन में बैलेंस ना होने, फोन में बैट्री खत्म हो जाने या फिर चोरी होने की बात करके दूसरों से एक मिनट के लिए फोन मांगता है और कहता है कि 2 मिनट में बात करके वह दे देगा। अब चूंकि वह मेट्रो स्टेशन है इसलिए लोग सोचते हैं कि यहां से कहां ही भागेगा और फिर उसे अपना फोन दे देते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो फिर सावधान हो जाइए और एक बार इस वायरल वीडियो को देख लीजिए। इस वीडियो को देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि किस तरह कोई आपको चूना लगा सकता है।
लोगों को सतर्क करने के लिए बनाया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक मेट्रो प्लेटफॉर्म पर खड़ी है। वहीं एक शख्स किसी दूसरे बंदे के फोन से किसी से बात कर रहा है। बात करते हुए वह धीरे-धीरे मेट्रो के पास पहुंच जाता है। जैसे ही मेट्रो के दरवाजे बंद होने लगते हैं, वह मेट्रो के अंदर घुस जाता है। जिस शख्स का फोन होता है वह उठकर मेट्रो के पास पहुंचता है मगर इसमें देरी हो जाती है। इसके बाद मेट्रो वहां से निकल जाती है। इस वीडियो को बनाकर लोगों को यह बताने की कोशिश की जा रही है कि इस तरह कोई आपसे आपका फोन मांगकर आपको चूना लगा सकता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर official_rajthakur__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 17 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये स्क्रिप्टेड है मगर जानाकारी सही है, जागरूकता है। दूसरे यूजर ने लिखा- मेरे साथ भी ऐसा हो गया था। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा ना करें लोग इसलिए ऐसा वीडियो बनाया है।
ये भी पढ़ें-
राजस्थान और दिल्ली का मैच देखने पहुंचे फैंस आपस में भिड़े, लड़ाई का Video हो रहा है वायरल
अश्लील वीडियो बनाना लड़कियों को पड़ गया भारी, Video वायरल होते ही पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार