Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. VIDEO: 'चल निकल यहां से', पार्क में डांस करते हुए रील बना रही थीं छोरियां, देखते ही भड़क गया शख्स, बेइज्जत कर भगाया

VIDEO: 'चल निकल यहां से', पार्क में डांस करते हुए रील बना रही थीं छोरियां, देखते ही भड़क गया शख्स, बेइज्जत कर भगाया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जहां पब्लिक प्लेस पर रील बना रही कुछ लड़कियों को देख एक शख्स भड़क जाता है और उन्हें रील बनाने से मना करता है। शख्स उन लड़कियों को खरी-खोटी सुनाते हुए वहां से निकल जाने को कहता है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 28, 2025 20:13 IST, Updated : Jan 28, 2025 20:14 IST
लड़कियों को शख्स ने डांट कर भगाया
Image Source : SOCIAL MEDIA लड़कियों को शख्स ने डांट कर भगाया

रील के इस दौर में लोगों को किसी भी चीज का अब ख्याल नहीं रहा। महज कुछ व्यूज और लाइक्स के लिए लोगों ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं। जब भी मौका मिलता है, रीलबाज सबसे पहले अपने फोन का कैमरा चालू कर रील बनाना शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया पर भी आपने तमाम रील्स देखे होंगे। जिसमें पब्लिक प्लेस पर लड़कियां फूहड़ डांस करते हुए रील बनाती हैं और इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं। अब यह ट्रिक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली अधिकतर लड़कियां अपना रही हैं। सार्वजनिक जगहों पर डांस कर व्यूज और लाइक्स बटोरना इनके लिए एक शॉर्टकट हो गया है। कुछ इसी इरादे से सार्वजनिक स्थान पर रील बना रहीं कुछ लड़कियों का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी इस हरकत पर एक शख्स इस कदर भड़का कि उसने लड़कियों को गाली देकर और बेइज्जत कर वहां से भगा दिया।

रील बना रही लड़कियों को शख्स ने भगाया

वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन लड़कियां साड़ी पहने एक सार्वजनिक स्थल पर डांस करते हुए रील बना रही थीं। तभी एक शख्स की नजर उन पर पड़ जाती है और वह उन तीनों को खरी-खोटी सुनाते हुए वहां से निकल जाने को कहता है। वीडियो में शख्स को उन लड़कियों को गाली देते हुए सुना जा सकता है और यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि ये हर कभी कहीं भी डांस करना शुरू कर देती हैं। चारों तरफ गंध फैला कर रखा है। बच्चे-परिवार सभी लोग आते हैं और इनको जब देखो तब डांस-मुजरा करना शुरू कर देती हैं। इनको जहां भी ऐसा करते हुए देखो, वहां से भगाओ। शख्स को गुस्से में देख लड़कियां वहां से चुपचाप निकल जाती हैं।

लोगों ने किया शख्स को सपोर्ट

वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया था। जिसे खबर लिखे जाने तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और 1 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये सही किया भाई ने, रीलबाजों ने हर तरफ नरक मचाकर रख दिया है। दूसरे ने लिखा- मैं इस आदमी से पूरी तरह से सहमत हूं, ये रीलबाज हर जगह शुरू हो जाते हैं। रील बनाओ लेकिन कही भी नहीं। इस पर कोई कुछ कहेगा तो ये बोलेंगे कि माय लाइफ, माय रूल्स। बस सुधरना नहीं है इन्हें।

ये भी पढ़ें:

रील के लिए आइसक्रीम की दुकान के सामने लड़की ने खूब लगाए ठुमके, Video देख लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

'मत कर बहन वरना मुर्दे भी जाग उठेंगे', श्मशान घाट पर रील साधना करती दिखी लड़की, अस्थियों के सामने खूब लचकाई कमर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement