लड़का हो या फिर लड़की, होस्टल हर किसी की जिंदगी में बड़ा बदलाव लेकर आता है। ऐसा कोई काम नहीं है जो हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट नहीं कर सकते हैं। हॉस्टल में रहने के कारण स्टूडेंट्स एकता के बारे में सीखते हैं। हॉस्टल स्टूडेंट्स को आत्मनिर्भर बनने में मदद करता है। इसके अलावा एक स्किल और है जो आपको सिर्फ हॉस्टल में रहने वालों में देखने को मिलेगा और उसका नाम जुगाड़ है। चीजों के अभाव में भी हॉस्टल वाले ऐसा काम कर देंगे जो लोगों को हैरान करने के लिए काफी है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
केतली का ऐसा इस्तेमाल देखा है कभी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आपका चौंकना तय है। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़कियां पहले प्याज, मिर्च, आलू आदि सब्जियों को एक प्लेट में काटकर रखती हैं। इसके बाद चिकन को धोकर वो एक केतली में डालती हैं और उसके बाद पानी, मसाले और सब्जियां डालकर उसे अच्छे से मिलाती हैं। इसके बाद केतली को चालू कर देती हैं और थोड़ी ही देर में चिकन बनकर तैयार हो जाता है। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
लोगों ने कमेंट करके क्या कहा?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर tanushree_khwrkpm नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 68 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- केतली बोल रहा होगा कि मां मेरी शक्तियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये इलेक्ट्रिक केतली नहीं मिनी कूकर है। तीसरे यूजर ने लिखा- होस्टल वाले केतली में कुछ भी बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
Reels वालों ने तो Police Station को भी नहीं छोड़ा, थाने के बाहर डांस करती लड़की का Video वायरल