Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. विशाल मुझे भगाकर ले जाओ, मेरी शादी 26 अप्रैल को है, प्रेमिका का लव लेटर देख लोग बोले- भाई जल्दी करो

विशाल मुझे भगाकर ले जाओ, मेरी शादी 26 अप्रैल को है, प्रेमिका का लव लेटर देख लोग बोले- भाई जल्दी करो

कुसुम का अपने प्रेमी विशाल के लिए 10 रुपए के नोट पर लिखा लव लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Mar 28, 2023 20:31 IST, Updated : Mar 28, 2023 20:31 IST
10 रुपए के नोट पर कुसुम ने लिखा मैसेज।
Image Source : TWITTER 10 रुपए के नोट पर कुसुम ने लिखा मैसेज।

सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो, मैसेज और लव लेटर वायरल होते रहते हैं। कुछ साल पहले 10 रुपए के नोट पर 'सोनम गुप्ता बेवफा है' लिखा हुआ मैसेज इंटरनेट पर वायरल हुआ था। ठीक वैसे ही एक बार फिर से 10 रुपए के नोट पर एक गर्लफ्रेंड का अपने बॉयफ्रेंड को लिखा हुआ मैसेज वायरल हो रहा है। इस नोट का फोटो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है और लोग इसे धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं। 

प्रेमिका ने 10 के नोट पर लिखा ऐसा लव लेटर

पूरी दुनिया में नोट कुछ खरीदने और बेचने का माध्यम है लेकिन भारत ही एक ऐसा देश है जहां नोट को मैसेज भेजने का जरिया बनाया गया है। लोग अपने प्रेमी और प्रेमिकाओं तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि संदेशों से भरे हुए कई नोटों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। नोट के पिछले हिस्से में आप देख सकते हैं कि कुसुम नाम की एक लड़की ने अपने प्रेमी विशाल को एक संदेश भेजा है। नोट 10 रुपए का है और उस पर लिखा है- विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा के ले जाना। I Love You. तुम्हारी कुसुम। अब लड़की का यह मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग विशाल तक इस मैसेज को पहुंचाने की कोशिश भी कर रहे हैं।

लोगों ने पोस्ट में अपने दोस्त विशाल को टैग किया

वायरल हो रहे इस नोट की फोटो को @vipul2777 नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- ट्विटर में गजब की ताकत है, 26 अप्रैल के पहले कुसुम का यह मैसेज विशाल तक पहुंचाना है, दो प्यार करने वाले को मिलाना है, कृपया अपने जान पहचान के सभी विशाल को टैग करें। इस मैसेज को देखने के बाद यूजर इस पर तरह-तरह के कमेंट कर विशाल के मजे ले रहे हैं। कई लोगों ने अपने दोस्त विशाल को इस ट्वीट में टैग किया और कहा विशाल भाई जल्दी करो, भाभी की शादी है। एक यूजर ने कहा- मैं एक ऐसे विशाल को जानती हूं जिसकी शादी मई में होने वाली है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा- टेंशन न लो कोई न कोई विशाल को खोजकर ले आएगा। अगर असली नहीं मिला तो कुसुम को कहना कि निराश न हो। एक अन्य यूजर ने कहा- 25 विशाल पहुंच जाएंगे कुसुम को भगाने के लिए।

ये भी पढ़ें:

पहले हॉर्ट अटैक फिर कोमा, बचने का 0.1% चांस, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही लगी करोड़ों की लॉटरी, ये है दुनिया का सबसे लकी इंसान

बाइडेन के आइसक्रीम वाले जोक को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोग बोले- कम से कम राष्ट्रपति को इस समय मजाक नहीं करना चाहिए था

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement