Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: तेरी हिम्मत कैसे हुई! बॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की ने किया टच तो नाराज हुई प्रेमिका, बाल पकड़कर सीढ़ियों से नीचे घसीटा

Video: तेरी हिम्मत कैसे हुई! बॉयफ्रेंड को दूसरी लड़की ने किया टच तो नाराज हुई प्रेमिका, बाल पकड़कर सीढ़ियों से नीचे घसीटा

एक लड़की ने दूसरी महिला के प्रेमी पर अपना हाथ मारना चाहा लेकिन उसकी यह कोशिश नाकामयाब हुई और महिला ने उसे तुरंत ही पकड़कर सबक सीखा दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Aug 01, 2024 13:22 IST, Updated : Aug 01, 2024 13:22 IST
लड़की के बाल पकड़कर खिंचती हुई महिला
Image Source : SOCIAL MEDIA लड़की के बाल पकड़कर खिंचती हुई महिला

कई लोग रिश्तों में अपने पार्टनर पर बहुत ज्यादा ही हक जताते हैं। अगर उनके पार्टनर से कोई दूसरा बात भी करते दिख जाता है तो उनकी शामत आ जाती है। ऐसे लोग बस ये चाहते हैं कि उनका पार्टनर हर तरह से उनका ही रहे। उस पर कोई दूसरा हाथ ना मारे। ऐसी ही एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक दूसरी लड़की को उसके बॉयफ्रेंड पर ट्राई करना बहुत ही भारी पड़ गया।

दूसरे के बॉयफ्रेंड पर ट्राई करना पड़ा भारी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल शॉपिंग मॉल में लगे एक्सीलेटर से नीचे उतर रहा था। जिसमें बॉयफ्रेंड आगे खड़ा था और उसकी महिला प्रेमी पीछे खड़ी थी। तभी, बगल वाली एक्सीलेटर पर एक दूसरी लड़की सीढ़ियों से ऊपर जा रही थी। लड़की की नजर जब महिला के प्रेमी पर पड़ती है तो वह उसके प्रेमी के गाल को छू लेती है। जैसे ही दूसरी लड़की ने महिला के बॉयफ्रेंड को टच किया, वैसे ही महिला गुस्से से तिलमिला गई और उस लड़की का बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए सीढ़ियों से नीचे लेकर आ गई। इसके बाद देखा जा सकता है कि दोनों महिलाओं में झड़प हो जाती है।

वीडियो को 5 करोड़ लोगों ने देखा

हालांकि ये वीडियो स्क्रिप्टेड भी हो सकती है क्योंकि आजकल ऐसे प्रैंक वीडियोज़ का ट्रेंड चल रहा है। ऐसे प्रैंक वीडियोज़ लोगों को बहुत ही पसंज आते हैं और ये वीडियो तुरंत ही वायरल हो जाते हैं। लोग व्यूज और लाइक के लिए अक्सर ऐसा वीडियो बनाते रहते हैं। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ThebestFigen नाम की यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 4 लाख लोगों ने लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर बहुत ही मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा - महिला ने बिल्कुल उस लड़की के साथ सही किया, ये लोग जो प्रैंक के नाम पर कुछ भी करते हैं, उन्हें ऐसा ही सबक मिलना चाहिए। दूसरे ने लिखा- महिला ने करारा जवाब दिया है। तीसरे ने लिखा- मैं भी ऐसा ही करती, अगर कोई मेरे बॉयफ्रेंड को हाथ लगाता।

ये भी पढ़ें:

बच्चे को शख्स तड़ातड़ मारे जा रहा था थप्पड़, जैसे ही मौका मिला खींच कर दिया एक, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

VIDEO: मैडम को दरवाजे के पीछे से छुप-छुपकर देख रहे थे बच्चे, पकड़े गए तो बोले- आप अच्छी लगती हैं इसलिए...

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement