Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. Video: "समय से पहले कोई नहीं जाएगा, कोई नहीं मतलब कोई नहीं", जान देने गई लड़की पटरी पर ही सो गई, ड्राइवर ने ट्रेन रोककर नींद से जगाया

Video: "समय से पहले कोई नहीं जाएगा, कोई नहीं मतलब कोई नहीं", जान देने गई लड़की पटरी पर ही सो गई, ड्राइवर ने ट्रेन रोककर नींद से जगाया

बिहार के मोतिहारी में एक लड़की जान देने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर पहुंची थी। ट्रेन का इंतजार करते-करते वह वहीं पर सो गई। जब ट्रेन आई को लोको पायलट ने ट्रेन रोककर उसे नींद से जगाया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Sep 10, 2024 17:32 IST, Updated : Sep 10, 2024 17:36 IST
रेलवे ट्रैक पर सोई लड़की
Image Source : SOCIAL MEDIA रेलवे ट्रैक पर सोई लड़की

बिहार के मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन पर एक लड़की जान देने के इरादे से गई थी। रेलवे ट्रैक पर वह आत्महत्या करने के लिए लेट गई लेकिन ट्रेन के इंतजार में उसे कब नींद आ गई, इस बात का उसे पता नहीं चला। जब ट्रेन उस ट्रैक पर आई तो लड़की को पटरी पर सोते देख ड्राइवर ने इंमरजेंसी ब्रेक लगाकर जैसे-तैसे ट्रेन को रोका। ड्राइवर का भला हो जो उसने लड़की की जान बचा ली। 

लोको पायलट ने रोकी ट्रेन और लड़की को जगाया

जानकारी के मुताबिक, युवती आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर लेटी थी। ट्रेन का इंतजार करते-करते लड़की ट्रैक पर ही सो गई। जब उसी ट्रैक पर ट्रेन आई तो ड्राइवर ने जैसे-तैसे इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और फिर आनन-फानन में उतर कर लड़की के पास गया और उसे नींद से जगाया। जिसके बाद ड्राइवर ने लड़की को ट्रैक से हटने को कहा लेकिन जान देने को आतुर लड़की ट्रैक पर से हटने का नाम ही नहीं ले रही थी। जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रैक के आस-पास रहे वाले स्थानीय लोगों को बुलाया और लड़की को ट्रैक से हटाने को कहा। 

स्थानीय लोगों ने लड़की को पटरी से हटाया

स्थानीय महिलाएं जब उस लड़की को जबरन ट्रैक से खींचकर ले जाने लगीं तो वह लड़की उन पर चीखने-चिल्लाने लगी। लड़की बोलने लगी कि, "आप लोगों को क्या दिक्कत? छोड़िए मुझे, छोड़िए। मुझे मरना है... मुझे मरना है।" हालांकि, बाद में जोर जबरदस्ती से महिलाओं ने लड़की को रेलवे ट्रैक से खींचकर सुरक्षित उसके घर तक ले गईं। लड़की के ट्रैक पर से हटने के बाद ही ट्रेन कहीं आगे बढ़ीं। 

क्यों आत्म हत्या करने गई थी लड़की

मामले को लेकर यह भी बात सामने आई कि लड़की एक युवक से प्रेम करती है और उसी से शादी करना चाहती है। लेकिन लड़की के परिवार वाले इस बात पर राजी नहीं थे। जिसके बाद लड़की ने आत्महत्या करने का मन बना लिया और जाकर रेलवे ट्रैक पर सो गई। गनीमत रही कि ट्रेन के ड्राइवर की तत्परता से लड़की की जान बच गई, नहीं तो अब तक वह यमलोक को प्रस्थान कर चुकी होती। 

(मोतिहारी से अनामिका गौर की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

पुलिस देखती रही और बेवड़ों ने लूट ली शराब, बुलडोजर चलाने के लिए सड़क पर रखी गई थीं बोतलें, देखें Video

पीछे महिला को बैठाए लिफ्ट दे रहा था युवक, कार वालों ने देखते ही बोला- इसे उतार दो, Video देख समझ आएगा पूरा माजरा 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement