कभी-कभार हमें धोखे से कटे-फटे नोट मिल जाते हैं। जिन्हें चलाने के लिए हमें काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कभी-कभी हम इस काम में कामयाब हो जाते हैं तो कभी हमें उन कटे-फटे नोटों को भूलना पड़ जाता है। ऐसे ही जब एक लड़की को एक फटा हुआ 10 का नोट मिला तो उसे चलाने के लिए उसने ऐसा दिमाग लगाया कि लोग उसकी बुद्धिमानी के मुरीद हो गए। फिलहाल लड़की का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग यह कहते नजर आए कि दीदी तो काफी तेज खोपड़ी की निकलीं।
दिमाग लगाकर लड़की ने चला दिया 10 का फटा नोट
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की फटे हुए 10 के नोट को चलाने के लिए एक दुकान पर जाती है। जहां जाकर वह दुकानदार से एक फेवीक्विक मांगती है। दुकानदार फेवीक्विक निकालकर लड़की को दे देता है। जिसके बाद लड़की उस फेवीक्विक को निकालकर उससे अपने पास पड़े हुए 10 के फटे नोट को चिपकाने लगती है। जब नोट चिपक जाता है तब वह उस दुकानदार से पूछती है कि भैया क्या ये नोट अब चल जाएगा। इस पर दुकानदार जवाब देते हुए कहता है कि हां अब ये फटा नोट चल जाएगा।
लड़की की बुद्धिमानी देख दुकानदार का चकराया सिर
दुकानदार के इतना कहते ही वह लड़की उस दुकानदार को ही वह फटा हुआ 10 का नोट थमा देती है और बोलती है कि भैया आप इससे 5 रुपए फेवीक्विक के काट लो और 5 रुपए का पेन दे दो। इस पर दुकानदार असमंजस में पड़ जाता है और कहता है कि ये नोट तो फटा है। ये हमारे यहां नहीं चलेगा। इस पर लड़की बोलती है कि भैया अभी तो आपने ही बोला था कि ये नोट चल जाएगा। इसके बाद उस दुकानदार को मजबूरन उस फटे हुए 10 के नोट को चलाना पड़ता है।
वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने लड़की के दिमाग की तारीफ की
वायरल हो रहे लड़की के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Mandbuddhiii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और 3 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा- जो लोग कहते हैं कि लड़कियों के पास दिमाग नहीं होता, उन्हें ये वीडियो जरूर देखना चाहिए। दूसरे ने लिखा- दीदी तो बहुत बुद्धिमान हैं, अब नोट दौड़ेगी। तीसरे ने लिखा- दुकान वाले से पूछकर उसे ही चूना लगा दिया।
ये भी पढ़ें: