Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. 'थूक' बेचकर लड़की ने लगा दिया पैसों का अंबार, हर महीने कमाती है 40 लाख

'थूक' बेचकर लड़की ने लगा दिया पैसों का अंबार, हर महीने कमाती है 40 लाख

एक लड़की ने अपने थूक को बेचकर पैसे कमाना शुरू किया और अब उसकी इस कमाई के जरिया से उसकी जिंदगी बदल गई है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 24, 2023 12:56 IST, Updated : May 24, 2023 12:56 IST
लतीशा जोन्स
Image Source : INSTAGRAM लतीशा जोन्स

लोगों के पास कमाई के लाखों जरिए होते हैं। इसके लिए वह सही-गलत नहीं देखते बस उन्हें पैसों से मतलब होता है। कई बार तो पैसा कमाने के चक्कर में लोग अजीबो-गरीब काम करने लगते हैं। कोई वेबसाइट्स पर फोटो-वीडियो बेचकर कमा रहा तो कोई पुरानी चीजों को बेचकर कमा रहा है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपना थूक बेचकर पैसा कमा रही है। ये लड़की बोतल में अपना थूक भरकर बेच रही है और महीने के 41 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही है।

थूक बेचकर कर्जा उतारा और एक फ्लैट भी खरीद लिया

लड़की का नाम लतीशा जोन्स है। लतीशा को डॉक्टर बनना था इसलिए उसने अपना एडमीशन बायो मेडिकल सांइस के कोर्स में करा लिया। फिस देने के लिए वह पार्ट टाइम जॉब भी करने लगी। बाद में लड़की ने कमाई का ऐसा तरीका निकाला जिससे अब वह मालामाल हो गई। मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, लतीशा ने अपने थूक को बेचकर खुद के ऊपर चढ़े 11 लाख रुपए का कर्जा चुका दिया और इस कमाई से उसने अपने लिए एक नया फ्लैट भी खरीदा है। लतीशा अभी 22 साल की हैं।

ढूंढा कमाई का नया तरीका

लतीशा को जब पता चला कि लोग उनके कटे नाखून, थूक और हफ्तेभर पुरानी चादर के लिए 300 से लेकर 1500 पाउंड (31 हजार-1.5 लाख रुपए) तक देने को तैयार हैं। बस इसी को देखते हुए लतीशा ने पैसा बनाने का यह नया तरीका अपनाया। अब वह मेडिकल की पढ़ाई और नौकरी छोड़कर फुलटाइम थूकने का काम करती हैं। लतीशा ने नौकरी छोड़ने के बाद कंटेंट शेयरिंग साइट ओनली फैन्स ज्वाइन कर लिया और उसपर अपने फोटो और वीडियो बेचती हैं।

पहली बार थूक ऐसे बेचा

लतीशा ने बताया कि ये सब एकदम से शुरू हुआ। जब मैं इंग्लैंड के मैंचेस्टर में मेडिकल की पढ़ाई के लिए आई तब मैंने एक सुपरमार्केट में काम करना शुरू किया। इसके बाद मैंने एक वेबसाइट ज्वाइन कर ली। फिर उस पर लोगों के अजीबोगरीब रिक्वेस्ट आने लगे। अख दिन एक शख्स ने मुझसे मेरे थूक की मांग की। पहली बार में तो यह मुझे मजाक लगा लेकिन इसके लिए वह पैसे दे रहा था। तब मैंने उस वक्त जितना सोच सकती थी उतना यानी कि 300 पाउंड मांगा। शख्स ने मुझसे बैंक डिटेल्स लेकर थूक की बोतल के बदले मेरे अकाउंट में पैसे डाल दिए। तब मुझे यकीन हुआ कि ये तो बहुत ही आसान है। 

लोगों ने किए अजीबो गरीब डिमांड

लतीशा ने आगे बताया कि एक शख्स ने मुझसे मेरी चादर मांगी जिस पर मैं एक हफ्ते तक सोई हुई हूं। एक ने जिम में भीगे पसीने वाले कपड़े मांगे। कई लोगों ने नहाने के बाद का पानी भी मांगा। कुछ लोगों ने ब्रश करने के बाद के थूक की भी मांग किया है। लतीशा आराम से पूरे दिन में थूक बेचकर 30 हजार रुपए कमा लेती हैं। अभी तक उसने सबसे महंगा थूक 1.5 लाख रुपए में बेचा है। 

ये भी पढ़ें:

Optical Illusion: क्या इन तस्वीरों में ढूंढ पाएंगे 5 अंतर? 10 सेकंड में खोजने वाले कहलाएंगे जीनियस

स्लम में रहने वाली 14 साल की लड़की बनी स्टार, लग्जरी Beauty Brand ने बनाया अपना फेस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement