हर शख्स अपने लिए एक पार्टनर की तलाश में रहता है। कुछ लोगों को यह पार्टनर अपने आस-पास मिल जाते हैं। लेकिन जिन लोगों को इस तरह से पार्टनर नहीं मिलते हैं वो ऑनलाइन डेटिंग का सहारा लेते हैं। इसी तरह पुणे के एक बंदे ने भी ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए अपने लिए एक साथी तलाश करने के बारे में सोचा। वह ऑनलाइन एक लड़की से मिला जिसके साथ वह डेट पर भी गया। मगर यह डेट ऐसा गया जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगा। बंदी ने उसे 22 हजार का चूना लगा दिया।
बंदे ने बताया अपना दुख
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा, '30 सितंबर 2023 को बंबल पर एक लड़की ने जिप्सी रेस्ट्रो बार में मिलने के लिए बुलाया। उसने कहा कि उसके पास ज्यादा समय नहीं है। हम अभी टेबल पर बैठे ही थे कि उस लड़की ने तुरंत हुक्का और वाइन मंगा लिया। वहां का स्टाफ भी काफी फास्ट था और वो तुरंत हुक्का और वाइन लेकर वहां पहुंच गए।'
शख्स ने आगे बताया कि, 'जब बिल मेरे पास आया तो मैं हैरान हो गया। 2 अक्टूबर 2023 को बिल मेरे पास पहुंचा जिसमें मुझे 22 हजार रुपये भरने के लिए कहा गया। मैं ओवरचार्ज और लूट को देखने के बाद दंग रह गया।'
लड़की ने दी धमकी
यूजर ने अपने पोस्ट में आगे बताया कि, 'लड़की ने कहा कि इस बिल को भरना पड़ेगा नहीं तो रेस्टोरेंट वाले मेरी गाड़ी तोड़ देंगे। उनके पास मेरी गाड़ी का नंबर है तो वे मेरे घर का एड्रेस जानकर मेरे घरवालों से दोगुना अमाउंट लेंगे। उसने आगे कहा कि मेरे घरवालों को भी डेटिंग के बारे में बता देंगे।'
लोगों ने कही ये बात
इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 'मुझे लगता है कि लड़की को बार ने ही काम पर रखा था। यह एक कॉमन स्ट्रेटेजी है। वे पुरुषों को लुभाने के लिए लड़कियों को काम पर रखते हैं और इन गतिविधियों के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलते हैं।'
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैंने ऐसे कई मामले सुने हैं। ऐसा लगता है कि सच्चाई जानने के बावजूद बम्बल इसे नजरअंदाज कर रहा है और ऐसा भी लगता है कि पुणे पुलिस भी मामले को नजरअंदाज कर रही है।'
ये भी पढ़ें-
और भई आ गया स्वाद! दिवाली पर युवकों ने पहले सड़कों पर जमकर काटा हुड़दंग, लेकिन उसके बाद...
Viral: अब आपको नहीं पकड़ पाएंगे पुलिसवाले, Google Map इस तरह से करेगा आपकी मदद