Tuesday, February 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. पब्लिक प्लेस पर रील बना रही थीं दीदी, Video में आगे जो हुआ देख आपके दिल को भी मिलेगा सुकून

पब्लिक प्लेस पर रील बना रही थीं दीदी, Video में आगे जो हुआ देख आपके दिल को भी मिलेगा सुकून

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की कैमरे के सामने पब्लिक प्लेस पर रील बनाते हुए नजर आ रही है। लड़की रील बना ही रही थी कि तभी उसके साथ एक शख्स ने बेहद ही भद्दा मजाक कर दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jan 27, 2025 17:00 IST, Updated : Jan 27, 2025 17:00 IST
पब्लिक प्लेस पर रील बनाती हुई लड़की
Image Source : SOCIAL MEDIA पब्लिक प्लेस पर रील बनाती हुई लड़की

आज कल रील का कीड़ा लोगों को इस कदर काटे हुए है कि लोग हर जगह रील बनाने में लगे हुए हैं। कोई मर रहा है तो रील बन रही, कोई किसी आफत में है तो भी बचाने के बजाय उसकी रील बनाई जा रही। कई लोग तो पब्लिक प्लेस पर भी रील बनाने से बाज नहीं आते। बस उन्हें इंतजार एक मौके का होता है। जैसे ही उन्हें मौका मिलता है, वे रील बनाना शुरू कर देते हैं। ऐसे लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं। हाल में ऐसी ही एक रीलबाज लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उसे सार्वजनिक जगह पर रील बनाने का अंजाम भुगतना पड़ता है।

लड़की के साथ शख्स ने किया प्रैंक

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ब्लैक स्कर्ट पहने पब्लिक प्लेस पर रील बना रही है। वह अपना फोन एक जगह पर टिकाकर रख देती है और फिर कैमरे के सामने खड़ी होकर डांस करने लगती है। तभी इतने में एक शख्स एक बड़ा सा पैकिंग बॉक्स लेकर लड़की की तरफ दौड़े चला आता है। लड़की डांस करने में मग्न रहती है। तभी वह उस डब्बे को उस पर रखकर भाग जाता है। लड़की उस पैकिंग बॉक्स में कैद हो जाती है। लड़की बाहर निकलने के लिए खूब हाथ-पांव मारती है लेकिन वह निकल नहीं पाती और आखिरकार वह नीचे जमीन पर गिर पड़ती है। जमीन पर गिरते ही लड़की जैसे-तैसे उस पैकिंग बॉक्स से बाहर निकलती है। बाहर निकलने के बाद उसके साथ ऐसी हरकत करने वाले की वह तलाश करती है लेकिन उसे वहां कोई नहीं दिखता। जिसके बाद वह गुस्से में रील बनाना बंद कर देती है और अंत में लड़की अपना फोन उठाकर वहां से चली जाती है।

वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @_Sweet_Parul_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े 4 लाख लोगों ने देखा और 2200 लाइक किया है। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने इसे स्क्रिप्टेड बताया। वहीं, कुछ अन्य लोगों ने कमेंट कर कहा कि लड़की के साथ जो हुआ वह बहुत अच्छा हुआ, ये लोग ऐसे ही मानेंगे और सार्वजनिक जगहों पर रील बनाने से पहले 10 बार सोचेंगे।

ये भी पढ़ें:

'मेरी बहन की शादी ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया', दहेज के कर्ज तले दबे इस शख्स की कहानी दिल चीर कर रख देगी

कैसे बनाए जाते हैं बड़े-बड़े समुद्री जहाज, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दिखाया इंजीनियरिंग का बेहद ही खास नमूना

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement