रील बनाने का चस्का लोगों को ऐसा लगा है कि उन्हें रील के अलावा कुछ दिख ही नहीं रहा। कई लोग तो जान की बाजी लगाकर रील बनाते हैं सिर्फ सोशल मीडिया पर कुछ व्यूज और लाइक्स पाने के लिए। वहीं, कई लोग तो रील बनाने के चक्कर में हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर से सामने आया है। जहां एक युवती को रील बनाना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ा।
रील बनाते हुए कार समेत खाई में जा गिरी युवती
मिली जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा छत्रपति संभाजीनगर जिले के दौलताबाद इलाके के सुलीभंजन के करीब दत्ता मंदिर के पास हुआ। यहां कार में बैठकर एक युवती को रील बनवा रही थी। 23 वर्षीय युवती ने अभी हाल-फिलहाल ही कार चलाना सीखा था। कार चलाते समय युवती का दोस्त रील बना रहा था। रील बनाते समय वह कार आगे बढ़ने के बजाय पीछे की ओर ले गई और वहीं घाटी में जा गिरी। कार के घाटी में गिरने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मृतक युवती का नाम श्वेता दीपक सुरवसे बताया जा रहा है। युवती और उसका दोस्त शिवराज संजय मुले दोनों किसी काम से संभाजीनगर से दत्ता मंदिर इलाके में आए थे। इस जगह पर मोबाइल पर रील बनाते समय उसने अपने दोस्त से कहा कि मैं भी कार चला कर देखती हूं लेकिन युवती ने गलती से कार को आगे ले जाने के बजाय रिवर्स गियर में डाल दिया और कार खाई में जा गिरी। वहीं, रील बना रहे उसके दोस्त के मोबाइल में यह पूरी घटना कैद हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें: